जशपुर 15 नवम्बर 2024
जशपुर पुलिस ने कूटरचना कर दूसरे के नाम से वाहन फाइनेंस कर ठगी करने वाले गिरोह के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस की इस कार्यवाही से पूरे नेटवर्क का खुलासा हो गया है जिसमें शोरूम मैनेजर से लेकर खरीद फरोख्त करने वाले आरोपी तक शामिल थे
कोतबा निवासी आशीष शर्मा ने 12 अगस्त 2024 को चौकी कोतबा में शिकायत दर्ज कराई थी उनके पास कोरियर से एक आरसी बुक पहुँची जिसमें वाहन नंबर सीजी 29 एजी 1344 दर्ज था हैरानी की बात यह थी कि यह वाहन हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस कंपनी से फायनेंस हुआ था जबकि आवेदक और उसके परिवार ने कोई वाहन खरीदा ही नहीं था जांच में सामने आया कि आशीष शर्मा के दस्तावेज चोरी कर उनका दुरुपयोग किया गया और उसी आधार पर वाहन फायनेंस कराकर ठगी की गई
जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी शाहरुख खान निवासी सूरजपुर और वसीम अकरम निवासी अंबिकापुर शोरूम मैनेजर मनीष डेविड निवासी बैकुंठपुर के साथ मिलकर चोरी के दस्तावेजों से कूटरचना कर गाड़ियों का फाइनेंस कराते थे और फिर उन्हें बेच देते थे जशपुर पुलिस ने पहले ही इन तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था उनके कब्जे से दस बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी जब्त की गई थी
मुख्य आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस को पता चला कि ठगी की मोटरसाइकिल की खरीद फरोख्त में वज्जाद अली उर्फ सोनू खान उम्र 29 वर्ष और शोएब जाफर उम्र 37 वर्ष निवासी अंबिकापुर की भी संलिप्तता है दोनों काफी समय से फरार थे
पुलिस ने मुखबिर तंत्र और टेक्निकल टीम की मदद से आरोपियों का पता लगाया और अंबिकापुर से गिरफ्तार कर जशपुर लाया पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ धारा 420 467 468 471 379 411 एवं 34 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया
इस पूरे ऑपरेशन में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव प्रधान आरक्षक अजय खेस आरक्षक अभय चौबे बूटा सिंह अमित साय और दीपक टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कोतबा क्षेत्र में दस्तावेजों की चोरी और कूटरचना कर गाड़ी फाइनेंस करने के मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को जेल भेजा है यह कार्रवाई आम जनता को ठगी से बचाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक अहम कदम है