भारत में डिजिटल फाइनेंस की दुनिया तेजी से बदल रही है और रिलायंस ग्रुप की कंपनी Jio Financial Services Limited ने इसमें एक बड़ा कदम उठाया है। इसकी सब्सिडियरी Jio Payments Bank ने नया फीचर ‘सेविंग्स प्रो (Savings Pro)’ लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को उनके अकाउंट में पड़े पैसे 6.5% तक का सालाना रिटर्न कमाने का मौका देता है। आइये जानते हैं पूरी डिटेल
Jio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ क्या है और कैसे काम करेगा?
Jio Payments Bank का यह नया फीचर साधारण सेविंग्स अकाउंट से बिल्कुल अलग है। इसमें ग्राहक अपने अकाउंट में रखे न्यूनतम बैलेंस से ऊपर की राशि को अपने आप निवेश कर सकते हैं। शुरुआत में न्यूनतम राशि ₹5,000 तय की गई है। इस लिमिट से ऊपर आने वाली रकम को ओवरनाइट म्यूचुअल फंड में डाला जाएगा। ग्राहक को यहां से 6.5% तक सालाना रिटर्न मिलेगा। यानी आपकी बचत बिना किसी झंझट के अपने आप बढ़ेगी और आपको बैंक से ज्यादा फायदा मिलेगा।
मिलेगी ₹50,000 तक की इंस्टेंट विड्रॉल की सुविधा
ग्राहक इस योजना के तहत प्रतिदिन ₹1,50,000 तक निवेश कर सकते हैं। अगर तुरंत पैसे की जरूरत हो तो ग्राहक को 90% राशि तुरंत वापस निकालने की सुविधा दी जाएगी। ₹50,000 तक की इंस्टेंट विड्रॉल की सुविधा है, जबकि ₹50,000 से ज्यादा रकम निकालने में सिर्फ 1 से 2 वर्किंग डे लगेंगे। सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई एंट्री या एग्ज़िट शुल्क, छुपा हुआ चार्ज या लॉक-इन पीरियड नहीं है। यानी पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ निवेश किया जा सकता है।
JioFinance ऐप से कर सकते हैं रिटर्न ट्रैक
ग्राहकों को JioFinance App के जरिए यह पूरा प्रोसेस बेहद आसान बना दिया गया है। कुछ क्लिक में निवेश शुरू किया जा सकता है और हर समय निवेश और रिटर्न ट्रैक किए जा सकते हैं। यही नहीं, इस ऐप में अन्य सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जैसे UPI पेमेंट्स, डिजिटल इंश्योरेंस, लोन और सेविंग्स अकाउंट मैनेजमेंट। इसका मतलब है कि जियो पेमेंट्स बैंक सिर्फ बैंकिंग ही नहीं, बल्कि स्मार्ट फाइनेंशियल मैनेजमेंट का पूरा इकोसिस्टम तैयार कर रहा है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

