Jio के पास इस समय सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स हैं। पिछले कई सालों से यूजर्स के मामले में जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है। इसकी मुख्य वजह यूजर्स को कम खर्च में सस्ते रिचार्ज प्लान मुहैया कराना है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसे रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत कई और बेनिफिट्स मिलते हैं। जियो के पास 84 दिन की वैलिडिटी वाले दो ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें महज 1 रुपये का अंतर है मगर यूजर्स को इनमें से एक में Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत सुनते ही चौंक जाएंगे आप, जानें डिटेल्स
Jio Rs 1028 वाला रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में कंपनी अपने कंप्लिमेंटरी ऐप्स जैसे कि जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का एक्सेस देती है। साथ ही, यूजर्स को इसमें Swiggy One का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
Jio | Rs 1028 प्लान | Rs 1029 प्लान |
वैलिडिटी | 84 दिन | 84 दिन |
बेनिफिट्स | अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डेटा, डेली 100 SMS, Swiggy One, जियो टीवी, जियो एआई क्लाउड | अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डेटा, डेली 100 SMS, Amazon Prime Lite, जियो एआई क्लाउड |
Jio Rs 1029 वाला रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के इस प्रीपेड प्लान में भी यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में भी यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को जियो के कंप्लिमेंटरी ऐप्स जैसे कि जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। कंपनी अपने इस 1 रुपये महंगे प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है। यूजर्स इस रिचार्ज के साथ 84 दिनों तक अमेजन प्राइम वीडियो पर अपनी पसंदीदा वेबसीरीज, मूवीज और शो देख सकेंगे।