भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। तीन युवकों ने एक दलित ड्राइवर को अगवा कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, शराब पिलाई और फिर जबरन पेशाब पिलाने जैसी अमानवीय हरकत की। गंभीर रूप से घायल पीड़ित युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा और एडिशनल एसपी संजीव पाठक अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से मुलाकात की। अधिकारियों ने पीड़ित की सुरक्षा और उपचार के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए।
पीड़ित युवक ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और पहले दतावली गांव के सोनू बरुआ की बोलेरो चलाता था। कुछ दिन पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी और ग्वालियर के दीनदयाल नगर स्थित अपने ससुराल में रहने लगा था। सोमवार रात सोनू बरुआ अपने साथी आलोक पाठक (दतावली) और छोटू ओझा (भिंड निवासी) के साथ ग्वालियर पहुंचा और जबरन उसे कार में बैठाकर सुरपुरा गांव ले गया।
वहां तीनों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की, शराब पिलाई और फिर जबरन पेशाब पिलाने की घिनौनी हरकत की। जब उसकी हालत बिगड़ गई, तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह उसने अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।
एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, अपहरण, बंधक बनाना और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सोनू बरुआ और आलोक पाठक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि छोटू ओझा की तलाश जारी है। मेडिकल रिपोर्ट और पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने अस्पताल में पीड़ित और उसके परिवार से मुलाकात कर सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गंभीर और निंदनीय मामला है, और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशासन ने मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है।

