रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है. कंपनी के पास देश की सबसे सस्ती 350 सीसी बाइक Royal Enfield Hunter 350 से लेकर Guerrila और शॉटगन जैसी बड़ी और शानदार बाइक हैं. आइए कंपनी की मोस्ट-सेलिंग बाइक की डिटेल्स बताते हैं.

Apple Foldable iPhone: जल्द लॉन्च होगा पहला फोल्डेबल आईफोन, कंपनी की सीक्रेट प्लानिंग का खुलासा

इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्लासिक 350 है, जिसकी सबसे पॉपुलर बाइक को पिछले महीने कुल 26 हजार 516 लोगों ने खरीदा है. यह आंकड़ा जुलाई 2024 में बिकी इसकी कुल 21 हजार 373 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर 24 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी दिखाता है.

Royal Enfield Classic 350 की कीमत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के पांच वेरिएंट्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं. बाइक का सबसे सस्ता मॉडल इसका हेरिटेज वर्जन है. इस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 2,28,526 रुपये है. देश के बाकी राज्यों में इस कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. इस बाइक को लोन पर खरीदने के लिए आपको 2,17,100 रुपये का लोन मिल जाएगा.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदने के लिए करीब 11,500 रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे. लिए गए बाइक लोन पर बैंक 9 फीसदी ब्याज लगाती है और आप ये लोन दो साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 10,675 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे. अगर आप क्लासिक 350 के लिए लोन तीन साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 7,650 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.

Parineeti Chopra-Raghav Chadha के घर गूंजेगी किलकारियां, कपल ने किया प्रेग्नेंसी अनाउंस

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की पावर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. मोटरसाइकिल में लगे इस 349 cc इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक के इंजन के साथ इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जुड़ा है.

क्लासिक 350 में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसका कलेम्ड माइलेज 41 kmpl है. ऐसे में अगर आप इस मोटरसाइकिल के टैंक को फुल कराते हैं, तो आसानी से 500KM तक की यात्रा कर सकते हैं. यह बाइक की फ्यूल एफिशिएंसी, सड़क की स्थिति, राइडिंग स्टाइल और रखरखाव पर निर्भर करता है.

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version