क्रेटा कार से 1 क्विंटल 85 किलो गांजा जब्त दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र कोनपारा में हुए करोड़ों रुपये के धान घोटाले में जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खरीफ वर्ष 2024-25 में 6 करोड़ 55 लाख रुपये से अधिक की अनियमितता के मास्टरमाइंड समिति प्रबंधक जयप्रकाश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
सुपीरियर पॉलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य आयोजन
आरोपी जयप्रकाश साहू अत्यंत शातिर किस्म का बताया जा रहा है। प्राथमिकी दर्ज होते ही वह पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए पहले दमोह मध्यप्रदेश में छिपा रहा और बाद में विकास नगर कुसमुंडा जिला कोरबा में पहचान बदलकर रहने लगा। हर बार दूसरे के नाम से मोबाइल सिम लेकर संपर्क में रहने की उसकी चालाकी भी आखिरकार जशपुर पुलिस के आगे टिक नहीं सकी।
स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति से वंचित कर रही है सरकार – कांग्रेस
मामले की शुरुआत 2 जनवरी 2026 को हुई थी जब छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारी राम कुमार यादव ने थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोनपारा के धान खरीदी उपकेंद्र में बड़े पैमाने पर अनियमितता का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि केंद्र में 1 लाख 61 हजार 250 क्विंटल धान की खरीदी दिखाई गई थी जबकि मिलों और संग्रहण केंद्रों को केवल 1 लाख 40 हजार 663 क्विंटल 12 किलो धान ही भेजा गया। इस तरह 20 हजार 586.88 क्विंटल धान की भारी कमी पाई गई।
संयुक्त जांच दल द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन में भी धान मौके पर उपलब्ध नहीं पाया गया। जांच के अनुसार प्रति क्विंटल 3100 रुपये की दर से धान की कीमत और बारदाने की लागत मिलाकर शासन को कुल 6 करोड़ 55 लाख 26 हजार 979 रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई।
धान खरीदी व्यवस्था में अनियमितता पर बड़ी कार्रवाई: जिला खाद्य अधिकारी निलंबित
इस घोटाले में समिति प्रबंधक जयप्रकाश साहू सहित कुल छह लोगों की संलिप्तता सामने आई है। इनमें फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य चार आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी पत्थलगांव डॉ ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम और साइबर यूनिट को लगाया गया था। तकनीकी साक्ष्यों और सतत निगरानी के आधार पर पुलिस ने कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में घेराबंदी कर जयप्रकाश साहू को गिरफ्तार किया।
कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं मार्च में, समय-सारणी जारी
पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धान खरीदी में अनियमितता करने की बात स्वीकार की है। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318(4), 320, 336, 338 और 61 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में राज्य अतिथियों के हाथों होगा ध्वजारोहण
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट कहा है कि धान खरीदी जैसे संवेदनशील मामलों में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

