रायपुर/बिलासपुर। आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ी पहल करते हुए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे ने घोषणा की है कि इन ट्रेनों में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर कंफर्म सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि यात्रियों को वेटिंग लिस्ट और लंबी प्रतीक्षा से निजात मिल सके।
रेलवे का मानना है कि यह पहल विशेष रूप से उन लोगों के लिए राहत लेकर आएगी जो त्योहारों पर अपने घर लौटना चाहते हैं और आमतौर पर ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण परेशान होते हैं।
पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल इस प्रकार है:
1. बिलासपुर–हडपसर (पुणे) पूजा स्पेशल (08265/08266)
- बिलासपुर से प्रस्थान: 22 अक्टूबर 2025
- हडपसर (पुणे) से वापसी: 23 अक्टूबर 2025
- यह ट्रेन त्योहारों के दौरान पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष राहत लेकर आएगी।
2. बिलासपुर–यलहंका स्पेशल ट्रेन
- कुल फेरे: 22
- चालन तिथि: 30 सितंबर, 07, 14, 21, 28 अक्टूबर और 04, 11, 18 नवंबर
- ठहराव: भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया
- इस ट्रेन के माध्यम से दक्षिण भारत की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी।
3. दुर्ग–सुल्तानपुर पूजा स्पेशल (08763/08764)
- कुल फेरे: 12
- सेवा अवधि: 22 नवंबर तक
- मुख्य ठहराव: रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया
- उत्तर भारत की ओर जाने वाले यात्रियों को यह ट्रेन बड़ी राहत देगी।
4. दुर्ग–हजरत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल
- चालन अवधि: 05 अक्टूबर से 24 नवंबर 2025
- पर्याप्त बर्थ उपलब्ध — लंबी दूरी की यात्रा के लिए आदर्श विकल्प
- ठहराव: दुर्ग, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया
5. इतवारी–शालीमार पूजा स्पेशल (08865/08866)
- कुल फेरे: 10
- चालन अवधि: 27 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025
- मुख्य ठहराव: गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़
- यह ट्रेन पश्चिम बंगाल और झारखंड क्षेत्र की यात्रा करने वालों के लिए अहम विकल्प है।
रेलवे की अपील: पहले से कराएं बुकिंग
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन विशेष ट्रेनों में जल्द से जल्द आरक्षण कराएं, ताकि बिना किसी असुविधा के त्योहारों के दौरान घर पहुंचा जा सके। रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को भीड़-भाड़ से बचाना और यात्रा को अधिक सहज बनाना है।यह पहल न केवल यात्रियों को सुविधा देगी, बल्कि त्योहारों के इस व्यस्ततम सीजन में ट्रेन यात्रा को ज्यादा भरोसेमंद और आरामदायक बनाएगी।

