नई दिल्ली। वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) देशभर में टोल टैक्स घटाने की तैयारी में है। नई दरें अगले सप्ताह से लागू हो सकती हैं, जिससे खासतौर पर छोटी गाड़ियों को राहत मिलने के आसार हैं। टोल टैक्स में यह कटौती महंगाई के नए आधार वर्ष को लागू करने के चलते की जा रही है।
IAS ट्रांसफर अपडेट: मुख्य सचिव बनने के बाद थोक में बदले अधिकारी, जितेद्र यादव बने राजनांदगांव कलेक्टर
पुराना फॉर्मूला बदला, अब महंगाई दर का नया आधार वर्ष 2011-12
अब तक टोल दरें वर्ष 2004-05 को आधार मानकर तय की जाती थीं। इसी आधार पर हर साल 1 अप्रैल को टोल दरों में 5 से 7 फीसदी तक बढ़ोतरी की जाती रही है। लेकिन अब NHAI ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि महंगाई दर के लिए वर्ष 2011-12 को आधार मानकर नई टोल दरों का प्रस्ताव तैयार किया जाए।इस बदलाव के चलते महंगाई का लिंकिंग फैक्टर 1.641 से घटकर 1.561 हो गया है। इसका मतलब है कि टोल टैक्स की गणना में अब वृद्धि की गुंजाइश कम हो गई है, जिससे फिलहाल की दरों में कटौती होना तय माना जा रहा है।
LPG Cylinder Price Hike: महानवमी के दिन LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें आपके शहर में अब कितना हुआ रेट
5 से 10 रुपये तक घट सकता है टोल टैक्स
विशेषज्ञों के मुताबिक नई गणना प्रणाली लागू होने के बाद छोटी गाड़ियों के टोल में 5 से 10 रुपये तक की कटौती हो सकती है। यह राहत लाखों दैनिक यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत बनकर सामने आएगी।इसके अलावा 1 अप्रैल 2025 को की गई टोल दरों में 5 फीसदी की वृद्धि भी वापस लिए जाने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो टोल रेट वर्ष 2024 जैसे स्तर पर लौट सकते हैं।
हरियाणा में भी राहत की उम्मीद, रोज 9 करोड़ की वसूली
हरियाणा में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधीन कुल 55 टोल प्लाजा हैं, जहां से रोजाना करीब 9 करोड़ रुपये का टोल शुल्क वसूला जाता है। अकेले NHAI के हिसार क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 10 टोल प्लाजा हैं, जिनसे 1.68 करोड़ रुपये प्रतिदिन का राजस्व प्राप्त होता है।
नई दरों के लागू होने से राज्य के लाखों वाहन चालकों को भी सीधी राहत मिलेगी।
देशभर में महानवमी की धूम, मां सिद्धिदात्री की आराधना में लीन हुए श्रद्धालु
देशभर में 1,087 टोल प्लाजा, हर साल 61 हजार करोड़ की वसूली
देश में फिलहाल NHAI के अधीन 1.5 लाख किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों पर 1,087 टोल प्लाजा संचालित हो रहे हैं। इनसे हर साल करीब 61 हजार करोड़ रुपये और रोजाना 168 करोड़ रुपये का टोल शुल्क वसूला जाता है।टोल दरों में प्रस्तावित यह कटौती देशव्यापी स्तर पर वाहन मालिकों और परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए राहत की खबर है।
GST बचत उत्सव के साथ डबल फायदा
इस समय केंद्र सरकार द्वारा GST बचत उत्सव भी मनाया जा रहा है, जिसमें आम जनता को वस्तुओं पर छूट मिल रही है। ऐसे में टोल टैक्स में राहत मिलने से वाहन चालकों को डबल फायदा होगा।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास : बालोद जिला देश का पहला बाल विवाह मुक्त जिला, सूरजपुर की 75 पंचायतें भी हुईं शामिल
जल्द हो सकता है औपचारिक ऐलान
NHAI के चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय ने इस प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है और सूत्रों के अनुसार, नई दरों का औपचारिक ऐलान अगले हफ्ते तक किया जा सकता है।यदि आप नियमित रूप से हाइवे पर यात्रा करते हैं, तो तैयार हो जाइए — आपकी जेब पर पड़ने वाला बोझ जल्द ही थोड़ा हल्का हो सकता है।

