केंद्र सरकार का बड़ा फैसला छत्तीसगढ़ में दलहन तिलहन की एमएसपी खरीदी से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
रायपुर 05 जनवरी 2026
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि सरकार की अकर्मण्यता और नाकामी के चलते छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन चुका है। हत्या लूट डकैती बलात्कार गैंगवार और चाकूबाजी की लगातार बढ़ती घटनाओं ने पूरे प्रदेश में भय का माहौल पैदा कर दिया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस में 17 एएसआई बने सब-इंस्पेक्टर, मुख्यालय ने जारी की प्रमोशन लिस्ट
सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों से होकर ड्रग्स छत्तीसगढ़ के गली मोहल्लों तक निर्बाध पहुंच रहा है। सत्ता के संरक्षण में अवैध नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है जो बेलगाम अपराधों का सबसे बड़ा कारण बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी अक्षमता छुपाने के लिए सरकार में बैठे लोग ही समाज में वर्ग संघर्ष को बढ़ावा दे रहे हैं।
शीतलहर का प्रकोप : झारखंड और उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, कई जिलों में कोहरा अलर्ट
उन्होंने राजधानी रायपुर की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि हालात इतने खराब हो चुके हैं कि हर चौथे दिन एक हत्या हो रही है और प्रतिदिन औसतन पांच लोगों के साथ लूट और चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं। बीते एक वर्ष में रायपुर में 280 दुष्कर्म और 8680 साइबर ठगी के मामले दर्ज हुए हैं जो कानून व्यवस्था की भयावह तस्वीर पेश करते हैं।
कांग्रेस का ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’, नाम बदलने के विरोध में 10 जनवरी से प्रदेशव्यापी आंदोलन
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ के इतिहास के सबसे नाकारा गृहमंत्री साबित हुए हैं। अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस और प्रशासन का जरा भी डर नहीं है। बात बात में राह चलते चाकूबाजी हो रही है सड़कों पर खुलेआम हत्याएं हो रही हैं। भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में गैंगवार शुरू हो गया है और दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय शूटरों की छत्तीसगढ़ में आमद सरकार की नाकामी और पुलिस प्रशासन की अक्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि प्रदेश की राजधानी असुरक्षित हो गई है और रायपुर को चाकूपुर कहे जाने की स्थिति बन गई है। लगभग सभी शहरों में रोज जघन्य अपराध हो रहे हैं और सरकार इन्हें रोकने में पूरी तरह विफल रही है।
5 दिवसीय कार्य सप्ताह पर अड़ा यूएफबीयू, 27 जनवरी की हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित
सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार का फोकस कानून व्यवस्था सुधारने पर नहीं है। भ्रष्टाचार प्रशासनिक अराजकता कमीशनखोरी और बिगड़ी कानून व्यवस्था पर न तो कोई समीक्षा की जा रही है और न ही सुधार के ठोस प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के कुशासन में खुद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश को भयमुक्त वातावरण देने में यह सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है।

