CUET PG 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 14 जनवरी
सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए यह कहना मुश्किल होता है
कई बार साधारण से वीडियो भी लोगों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं.इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का अपने अलग ही अंदाज में गाना गाते और डांस करते हुए नजर आता है
Year Ender 2025: जब कुदरत बनी काल, प्राकृतिक आपदाओं ने दुनिया को झकझोर दिया
वीडियो में लड़का पहले मजाकिया लहजे में पूछता है कि किरीश का सुनेगा गाना
दरअसल वह ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म कृष का मशहूर गाना दिल ना लिया दिल ना दिया गाने की अनुमति मांग रहा होता है
जैसे ही उसे हां मिलती है वह पूरे जोश के साथ गाना शुरू कर देता है
Year Ender 2025: विवाद, विरोध और फैसलों का साल, राजनीति से लेकर राष्ट्रवाद तक गरमाया देश
मैले कुचैले कपड़ों में नजर आने वाला यह लड़का पहले थोड़ा पीछे हटता है और फिर अपने खास अंदाज में डांस करते हुए गाना गाने लगता है
गाने के बीच बीच में वह अपना खुद का तड़का भी लगाता है.उसका ले बेटा वाला डायलॉग सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है
Year Ender 2025: साल का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा बना SIR, बिहार से बंगाल तक मचा बवाल
इस वीडियो की खास बात लड़के का बेफिक्र अंदाज और आत्मविश्वास है.यही वजह है कि अब लोग इस वीडियो को देखकर उसी स्टाइल में इंस्टाग्राम रील्स बना रहे हैं
कई रील्स भी तेजी से वायरल हो रही हैं
यूजर्स का कहना है कि यही तो सोशल मीडिया की असली ताकत है,जहां साधारण लोग भी अपने टैलेंट और अंदाज से पहचान बना लेते हैं, यह वीडियो भी उसी की एक मिसाल बन चुका है.

