कई बार जिंदगी में ऐसे मौके आते हैं जब अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है — चाहे शादी हो, घर बनाना हो, बच्चों की पढ़ाई हो या कोई मेडिकल इमरजेंसी। अगर किसी ने पहले से इमरजेंसी फंड बना रखा है, तो उनकी दिक्कतें आसानी से हल हो जाती हैं। लेकिन जिनके पास कोई बचत नहीं होती, वे बैंक लोन का सहारा लेते हैं। मगर समस्या तब बढ़ जाती है जब लो CIBIL Score की वजह से बैंक लोन देने से मना कर देता है। चिंता मत करें, ऐसी स्थिति में भी आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं, जिनसे आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
NBFC लोन: कम सिबिल स्कोर में भी आसान विकल्प
अगर बैंक ने लोन रिजेक्ट कर दिया है, तो आप Non-Banking Financial Companies (NBFC) से लोन ले सकते हैं। ये कंपनियां कम CIBIL Score वाले लोगों को भी लोन दे देती हैं। हालांकि, NBFC की ब्याज दरें थोड़ी अधिक हो सकती हैं, इसलिए लोन लेने से पहले नियम और शर्तें जरूर समझें।
Gold Loan: बिना CIBIL Score के मिलता है लोन
अगर आपके पास सोना या गोल्ड ज्वेलरी है, तो गोल्ड लोन सबसे आसान विकल्प है। गोल्ड लोन में बैंक या NBFC आपका CIBIL Score नहीं देखते। इसकी ब्याज दरें भी सामान्य लोन के मुकाबले कम होती हैं। सिर्फ अपने गोल्ड को गिरवी रखकर आप तुरंत पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
FD Loan: अपनी ही फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन
यदि आपने बैंक में FD (Fixed Deposit) करवा रखी है, तो उसके खिलाफ लोन लेना बेहद आसान है। इसमें CIBIL Score की कोई जरूरत नहीं होती। आपकी FD राशि पर बैंक लगभग 90% तक लोन दे देता है और वह भी कम ब्याज पर।
Joint Loan: किसी विश्वसनीय व्यक्ति के साथ मिलेगी मदद
अगर आपका स्कोर कम है, तो आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जॉइंट लोन ले सकते हैं जिनका CIBIL Score अच्छा हो। लेकिन ध्यान रहे, लोन के लिए उनकी सहमति जरूरी है। यह तरीका विशेष रूप से होम लोन और पर्सनल लोन में काफी उपयोगी साबित होता है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

