जशपुरनगर। विश्वास, पारदर्शिता और ग्राहकों के सहयोग के साथ शहर के प्रसिद्ध तिरुपति ज्वेलर्स ने अपने वार्षिक लकी ड्रा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस दौरान कुनकुरी की एमा सुशल मिंज ने पहला पुरस्कार जीतकर होंडा एक्टिवा स्कूटी अपने नाम की। आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही और माहौल उत्साह से भरा रहा।
“आपका विश्वास ही हमारी पूंजी है” : संचालक सत्यनारायण और शिवनारायण सोनी
तिरुपति ज्वेलर्स के संचालक सत्यनारायण सोनी और शिवनारायण सोनी ने कहा कि “ग्राहकों का विश्वास, भरोसा और आशीर्वाद ही हमारी असली पूंजी है।” प्रतिष्ठान के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में तिरुपति परिवार के सभी सदस्य आर्यन, सार्थक, आश्रय और समर्थ ने उपस्थित नागरिकों का स्वागत किया। तीन वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा यह लकी ड्रा अब शहर का एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है।
जानिए किसे मिले लकी ड्रा के शानदार इनाम
पहला पुरस्कार – होंडा एक्टिवा स्कूटी: एमा सुशल मिंज, कुनकुरी
दूसरा पुरस्कार – 43 इंच स्मार्ट टीवी: रविन्द्र आर. पाठक, जशपुर
तीसरा पुरस्कार – स्मार्टफोन: श्रीमती रीता देवी
चौथा पुरस्कार – व्हर्लपूल फ्रिज: सुनीता नारंग, दुलदुला
पांचवां पुरस्कार – वोल्टास वाशिंग मशीन: आर. आर. साहू, जशपुर
इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक चाँदी का सिक्का भेंट किया गया। विजेताओं को सम्मानित करते हुए संचालकों ने ग्राहकों के निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

पारदर्शिता ही तिरुपति ज्वेलर्स की पहचान : विजय गुप्ता
2023 के विजेता विजय गुप्ता ने कहा, “तिरुपति ज्वेलर्स जितनी पारदर्शिता से लकी ड्रा निकालता है, उतनी ही ईमानदारी से शुद्ध सोना और चाँदी बेचता है।” ग्राहकों का यही भरोसा ब्रांड की सबसे बड़ी ताकत है, जिसने इस आयोजन को जशपुर की चर्चा का केंद्र बना दिया। तिरुपति ज्वेलर्स का यह लकी ड्रा कार्यक्रम सिर्फ इनाम जीतने का मौका नहीं, बल्कि ग्राहकों और व्यापारी परिवार के बीच भरोसे के रिश्ते को मजबूत करने का एक उत्सव बन गया है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

