रायपुर। साय सरकार ने छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 13 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। कई महत्वपूर्ण विभागों में नए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, वहीं कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
Education पदस्थापना आदेश : प्रदेश के शासकीय शिक्षा विभाग में प्राचार्य पदस्थापना आदेश जारी
मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं —
आईएएस शिखा राजपूत तिवारी, आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा एवं अतिरिक्त प्रभार आयुक्त आयुष के पद से अस्थायी रूप से मुक्त कर उन्हें सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है।
आईएएस डॉ. प्रियंका शुक्ला अब तक आयुक्त-सह-संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं और अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की जिम्मेदारी निभा रहीं थीं। उन्हें आयुक्त, समग्र शिक्षा नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें प्रबंध संचालक, पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईएएस किरण कौशल (बैच 2009), पहले प्रबंध संचालक, मार्कफेड तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, नागरिक आपूर्ति निगम का दायित्व संभाल रहीं थीं। उन्हें सचिव, मंत्रालय पदस्थ किया गया है।
आईएएस पदुम सिंह एल्मा (बैच 2010) पूर्व में संचालक, महिला एवं बाल विकास तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड थे। उन्हें प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें प्रबंध संचालक, छग बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
आईएएस आर. शंगीता (बैच 2005) ,श्री पदुम सिंह एल्मा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड और छग बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वे अब अपनी मूल जिम्मेदारी सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग एवं आबकारी आयुक्त के रूप में कार्यरत रहेंगी।




