रायपुर। छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य देशभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आम नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना रहा।
बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश मौतें सुरक्षा नियमों के पालन न करने के कारण होती हैं। उन्होंने सभी राज्यों को निर्देशित किया कि वाहन चालकों और सहयात्रियों द्वारा सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट के उपयोग को सख्ती से लागू किया जाए।
महिला एवं बाल विकास विभाग में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ स्थानांतरण के बदले 80 हजार की मांग, 40 हजार लेते ही सहायक ग्रेड-2 गिरफ्तार
इस अवसर पर परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, परियोजनाओं और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी। उन्होंने ओवरलोडिंग को सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बताते हुए इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में ओवरलोड वाहनों पर नियमित जांच, तकनीकी निगरानी, प्रभावी प्रवर्तन और कड़े दंडात्मक प्रावधान लागू करने पर सहमति बनी।
बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जन जागरूकता अभियानों, सड़क सुरक्षा मित्रों की भागीदारी तथा स्कूल और कॉलेज स्तर पर यातायात नियमों के प्रचार प्रसार पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के कैशलेस उपचार, हिट एंड रन मामलों में मुआवजा व्यवस्था, वाहन सुरक्षा के नए प्रावधान और मोटर व्हीकल अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों पर भी विचार विमर्श किया गया।
परिवहन मंत्री श्री कश्यप ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप राज्य में स्वीकृत सभी क्षेत्रीय चालक प्रशिक्षण केंद्र और जिला परिवहन केंद्र भवनों के निर्माण को तय समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कोरबा, राजनांदगांव और रायगढ़ में कुल आठ ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर संचालित हैं। मशीनों के माध्यम से होने वाली फिटनेस जांच पारदर्शी और तकनीकी रूप से सटीक है। इन केंद्रों के संचालन में गुजरात के बाद छत्तीसगढ़ का देश में दूसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, दंतेवाड़ा, सारंगढ़ और सूरजपुर में भी नए ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
बैठक में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार की कैशलेस उपचार योजना के प्रचार प्रसार पर भी जोर दिया गया। इसके साथ ही हिट एंड रन मामलों में मुआवजा, सड़क सुरक्षा अभियान, सड़क सुरक्षा मित्र योजना और शून्य प्राणहानि जिला के लिए रायपुर के चयन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के दौरान मोटर व्हीकल अधिनियम के प्रस्तावित नए संशोधनों पर भी विचार किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरलोडिंग रोकने और ट्रैफिक नियमों के कड़ाई से पालन की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। बैठक में प्रस्तुत योजनाओं और प्रस्तावों से यह स्पष्ट हुआ कि सरकार सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आधुनिक परिवहन व्यवस्था विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

