आज इस्तीफ़ा देकर नई सरकार के गठन का रास्ता खोलेंगे नीतीश कुमार
हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में रविवार देर शाम हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। रास्ता रोकने को लेकर शुरू हुई कहासुनी अचानक फायरिंग तक पहुंच गई और एक पक्ष के आठ लोग गोली व छर्रे लगने से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुंदर का बेटा अमन भैंस बुग्गी से चारा लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में पड़ोसी संजय और प्रेमपाल के घर के बाहर कार और ट्रैक्टर खड़ा था। अमन द्वारा वाहन हटाने का आग्रह करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और आरोप है कि संजय व प्रेमपाल ने अमन से मारपीट कर दी। अमन ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद देर शाम सुंदर पक्ष के लोग बातचीत के लिए संजय और प्रेमपाल के घर पहुंचे।
कोलियरी में चाल धंसने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल
इसी दौरान विवाद फिर बढ़ गया और आरोप है कि संजय और प्रेमपाल पक्ष के लोग लाइसेंसी बंदूक लेकर घर की छत पर चढ़ गए और नीचे खड़े सुंदर पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक चली गोलियों से मौके पर भगदड़ मच गई। फायरिंग में आयूष, निखिल, रवि, विजय, अनुज, आकाश, संत और माही घायल हो गए। सभी को तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि और आयूष की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं सीओ वरुण मिश्रा अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जबकि पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल तैनात किया है।

