जशपुर 12 सितंबर।
प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट विनीत कुमार जिंदल ने करदाताओं से अपील की है कि वे अपनी आयकर रिटर्न (ITR) समय पर यानी 15 सितंबर तक हर हाल में दाखिल करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा के भीतर रिटर्न दाखिल करने से न केवल करदाताओं को दंड और ब्याज से बचाव होगा, बल्कि उन्हें कई आर्थिक लाभ भी प्राप्त होंगे।
उन्होंने बताया कि समय पर ITR दाखिल करने से—
लोन, वीज़ा और वित्तीय लेनदेन के लिए विश्वसनीयता बनी रहती है
टैक्स रिफंड जल्दी प्राप्त होता है
सरकार की पारदर्शी योजनाओं और लाभों का लाभ उठाया जा सकता है
करदाता पर अनावश्यक जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का खतरा नहीं रहता
जिंदल ने कहा कि ITR दाखिल करना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है और इसके जरिए देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है। उन्होंने करदाताओं को सलाह दी है कि अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें और तुरंत ITR दाखिल करें।
सलाह क़े लिए संपर्क करें +91 94255 74974