जशपुरनगर :- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा “मोर खेल मोर गौरव अभियान” के अंतर्गत जिले के ताइक्वांडो स्टेडियम में ताइक्वांडो एवं चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला खेल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारना एवं उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।

*प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया*
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में युवराज कुमार ने प्रथम तथा मनीष भगत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
चेस प्रतियोगिता में भी कई प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें युवराज कुमार, हर्ष नागवंशी, मनीष भगत, करण राम, गुणाभ्य बारीक, जिंदवी जोल्हे, साहिल एक्का एवं अर्जुन राम शामिल हैं, जिन्होंने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया।
विजयी प्रतिभागियों को वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिन्हा एवं विजय बारीक ने पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा कि – “बच्चों में खेलों के प्रति अपार प्रतिभा छिपी रहती है, जो इस तरह की प्रतियोगिताओं से सामने आती है और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।”
इस आयोजन में सहायक क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप चौरसिया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सुनील कुमार निराला, प्रशिक्षक गजेंद्र साहू, नंदलाल यादव सहित अभिभावक एवं अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे।

