मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हीरानगर इलाके में रविवार सुबह एक महिला को पड़ोसियों ने घर में घुसकर बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने न केवल महिला पर बेसबॉल बैट और रॉड से हमला किया, बल्कि घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ और पथराव भी किया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में भर्ती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे शहर में आक्रोश फैल गया है।
ये भी पढ़ेकोच की छत पर चढ़ा और करंट ने दिया मौत का न्योता,रेलवे प्रशासन की लापरवाही
कैसे बढ़ा विवाद कार हटाने से शुरू होकर हिंसा तक
जानकारी के अनुसार, हीरानगर की रहने वाली स्वाति भालेकर ने अपने पड़ोसी से घर के सामने खड़ी कार हटाने को कहा। इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हुई। गुस्से में पड़ोसी राघवेन्द्र पंवार अपने दोस्तों दिव्यांशु घोलप और राहुल के साथ वहां पहुंचा। देखते ही देखते बहस ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपियों ने स्वाति और उनके बेटे आदित्य पर बेसबॉल बैट और रॉड से हमला कर दिया।हमले के दौरान घर में घुसकर मारपीट की गई और बाहर खड़ी कार में पथराव किया गया। दरवाजे और शीशे चकनाचूर हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल स्वाति और उनके बेटे को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ेBank Holiday Today: चौथे शनिवार को देशभर के सभी बैंक बंद, जरूरी काम से पहले जानें अपडेट
महिला की हालत गंभीर इलाज जारी
हमले में स्वाति को सिर पर गंभीर चोट लगी है। फिलहाल वह निजी अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, बेटे आदित्य को भी चोटें आई हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
ये भी पढ़ेCheapest Phones: अब 1 हजार से भी कम कीमत में स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स
पुलिस की कार्रवाई आरोपियों पर केस दर्ज
घटना के बाद एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि यह मामला हीरानगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके का है। शिकायतकर्ता स्वाति भालेकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने पड़ोसी राघवेन्द्र पंवार, उसके दोस्त दिव्यांशु घोलप और राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने न केवल महिला पर हमला किया बल्कि घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस घटना को लेकर पुलिस ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।