बिलासपुर रेल हादसा : अब तक 11 की मौत, 20 घायल — कई घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन बहाल
लखनऊ। राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक अनुशासन सुधारने के लिए पुलिस ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है। 1 नवंबर से शुरू हुए “ट्रैफिक मंथ” के तहत अब बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को किसी तरह की ढील नहीं मिलेगी। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि लगातार उल्लंघन करने वालों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस दोनों रद्द किए जाएंगे।
पांच से ज्यादा चालान? रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस दोनों जाएंगे
नई नीति के अनुसार जिन वाहनों पर 5 से अधिक चालान बकाया होंगे, उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा। वहीं, जो चालक बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।
जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस और डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने सोमवार को पुलिस लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान शहर में सड़क सुरक्षा और अनुशासन को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
लेमरू एलीफेंट रिजर्व में कोल ब्लॉक नीलामी पर कांग्रेस का हमला — सुरेंद्र वर्मा बोले, “कॉर्पोरेट परस्त नीतियों का जीता-जागता प्रमाण है सरकार का निर्णय
LDA और नगर निगम भी आए साथ
इस विशेष अभियान में लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) और नगर निगम को भी जोड़ा गया है ताकि शहर की सड़कों और ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाया जा सके।
जागरूकता अभियान और शपथ कार्यक्रम
पुलिस पूरे नवंबर माह को सड़क सुरक्षा जागरूकता के रूप में मना रही है। अधिकारी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिला रहे हैं और हेलमेट व सीट बेल्ट की अहमियत समझा रहे हैं। स्कूलों, एनसीसी कैडेट्स और सामाजिक संस्थाओं की मदद से शहर भर में ट्रैफिक सेफ्टी संदेश फैलाया जा रहा है।
सीएम विष्णुदेव साय की बाइक राइड — युवाओं को दिया “स्पीड नहीं, सेफ्टी की पहचान बनाओ” का संदेश
ये हैं सबसे आम उल्लंघन
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक लखनऊ में सबसे आम उल्लंघन हैं –
- तेज रफ्तार में वाहन चलाना
- बाइक पर तीन सवारियां
- ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल
- बिना हेलमेट दोपहिया चलाना
हालांकि पहले भी पेट्रोल पंपों को बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल न देने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन पुलिस ने माना कि यह नियम अब तक पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है।
पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्रवाई
डीसीपी कमलेश दीक्षित ने कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी खुद ट्रैफिक नियम तोड़ता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि –“सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन करे ताकि लखनऊ की सड़कें सभी के लिए सुरक्षित बन सकें।”

