अफ्रीकी यूनियन ने बर्खास्त किया इस्राइल का ऑब्जर्वर स्टेटस, राजदूत को असेंबली हॉल से निकाला बाहर

admin
Updated At: 20 Feb 2023 at 07:46 PM
अफ्रीकी यूनियन ने रविवार को इस्राइल के ऑब्जर्वर स्टेटस को बर्खास्त कर दिया है। जिसके बाद अफ्रीकी यूनियन की बैठक में इस्राइल को आमंत्रित नहीं किया गया। वहीं अफ्रीकी यूनियन के इस फैसले से बौखलाए इस्राइल ने ईरान पर उसके खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। इस्राइल ने कहा कि ईरान ने अल्जीरिया और दक्षिण अफ्रीका की मदद से उसके ऑब्जर्वर के स्टेटस को बर्खास्त कराया है। बता दें कि साल 2021 में अफ्रीकी यूनियन कमीशन के प्रमुख मौसा फाकी महामत ने इस्राइल को अफ्रीकी यूनियन में ऑब्जर्वर का दर्जा दिया था। हालांकि अफ्रीकी यूनियन के कई सदस्य देशों जैसे प्रिटोरिया आदि ने इस फैसले का विरोध किया था। इसे इस्राइल के लिए कूटनीतिक तौर पर बड़ी सफलता माना गया था। अफ्रीकी यूनियन 55 देशों का संगठन है। इनमें कई मुस्लिम बहुल देश हैं। इनमें से 46 सदस्य देशों के साथ इस्राइल के कूटनीतिक संबंध हैं।
बीते साल अफ्रीकी यूनियन की बैठक में इस्राइल को ऑब्जर्वर देश का स्टेटस हटाने की मांग की गई थी। साथ ही सदस्यों देशों के प्रमुखों की एक कमेटी बनाकर इस मामले पर चर्चा की मांग की गई थी। हालांकि इसे अफ्रीकी यूनियन ने खारिज कर दिया था। अब इस्राइल का स्टेटस खत्म करते हुए अफ्रीकी यूनियन कमीशन के प्रमुख फाकी ने कहा कि इस्राइल के ऑब्जर्वर स्टेटस को अगले आदेश तक बर्खास्त कर दिया गया है और तब तक कमेटी इस पर चर्चा कर फैसला लेगी। इसके चलते इस्राइल को यूनियन की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस्राइल के विदेश मंत्री के डिप्टी डायरेक्टर जनरल फॉर अफ्रीका शेरोन बार ली को, इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा स्थित अफ्रीकी यूनियन के असेंबली हॉल से सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाहर ले जाया जा रहा है। अफ्रीकी यूनियन के इस कदम ने इस्राइल को बेहद नाराज कर दिया है। इस्राइल ने आरोप लगाया है कि अफ्रीकी यूनियन को कुछ कट्टरपंथी देशों जैसे अल्जीरिया और दक्षिण अफ्रीका द्वारा बंधक बना लिया गया है और इन्हें ईरान द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स
Advertisement