होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Jila panchayatShri shri Ravishankar"Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean"morishashTrain Hijackpakistan

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: : भारत की तीसरी जीत, न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Featured Image

दुबई | भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत की हैट्रिक लगाते हुए न्यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गया और अब सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।मैच का संक्षिप्त विवरणन्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए।श्रेयस अय्यर – 79 रनहार्दिक पांड्या – 45 रनअक्षर पटेल – 42 रनजवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई।केन विलियम्सन – 81 रनवरुण चक्रवर्ती – 5 विकेटग्रुप स्टैंडिंग और आगे की राहभारत ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर 6 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। न्यूजीलैंड 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहा, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए।सेमीफाइनल मुकाबलेभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 4 मार्च, दुबईन्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका – 5 मार्च, लाहौरअब भारतीय टीम की नजरें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाने पर टिकी हैं।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें