*रांची में चढ़ेगा क्रिकेट का बुखार, चहेते खिलाड़ियों के स्वागत के लिए रांची तैयार*

admin
Updated At: 07 Oct 2022 at 03:58 PM
राँची
झारखण्ड की राजधानी रांची पर शुक्रवार से क्रिकेट का बुखार चढ़ने वाला है, क्योंकि 11 महीने बाद रांची के जेएससीए स्टेडियम में एक और अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाने वाला है। वनडे मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें यहां पधार रही हैं। वर्षा से बाधित लखनऊ वनडे भले भारत 9 रनों से हार गया, लेकिन मुकाबला जिस तरह नजदीकी रहा, उससे झारखंड के क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं कि उन्हें रांची में भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें दोपहर बाद 2 या 2.30 बजे रांची पहुंच रही हैं। दोनों टीमों के रेडिशन ब्लू में ठहरने की व्यवस्था की गयी है।
प्रमुख खिलाड़ियों की खलेगी कमी
झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों में रांची में होने वाले मैच को लेकर उत्साह तो है, लेकिन वे इस मैच में टीम के प्रमुख खिलाड़ियों, खासकर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की कमी महसूस करेंगे। लखनऊ का वनडे हार जाने के बाद इन खिलाड़ियों की कमी तो और खल रही होगी, फिर भी रोमांचक मैच की उम्मीद लेकर स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शक भारत की पैसा वसूल जीत जरूर देखना चाहेंगे।
बता दें, तीन एकदिवसीय मैचों की जो शृंखला अभी खेली जा रही है उसमें कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं। आस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम के खिलाड़ियों को इस सीरीज से अलग रखा गया है। फिर भी एकदिवसीय मैचों की इस सीरीज के लिए एक संतुलित टीम चुनी गयी है, जो खिलाड़ी इस सीरीज में खेल रहे हैं, यही खिलाड़ी बीच-बीच में टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं।
कैसा रहेगा 9 अक्टूबर का मौसम?
चूंकि इस बार मॉनसून की लेट वापसी हो रही है, इसलिए बारिश का क्रम भी जारी है। देर से झारखंड में शुरू हुई बारिश का क्रम अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के मन में आशंका है कि 9 अक्टूबर को मैच वाले दिन रांची का मौसम कैसे रहेगा। मौसम विभाग ने वैसे तो 9 अक्टूबर को बारिश की सम्भवना जतायी है। उस दिन रांची में बारिश की सम्भावना करीब 20 प्रतिशत है। यानी अगर बारिश हो भी जाती है तो मैच का इस पर असर नहीं पड़ेगा। लखनऊ में गुरुवार को जो मैच हुआ था, उस पर भी बारिश का साया रहा है। वहां हो रही लगातार बारिश के कारण खिलाड़ी अभ्यास तक नहीं कर पाये थे। मैच भी 40-40 ओवरों का करना पड़ा, लेकिन मैच पूरा हो गया। इस लिहाज से रांची के क्रिकेट प्रेमियों को बारिश से डरने की जरूरत नहीं है। मैच होगा और जरूर होगा।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स
Advertisement