वृद्धि की रफ्तार 12 साल के उच्च स्तर पर, अनुकूल मांग और नए कारोबारी सौदों से मिला समर्थन

admin
Updated At: 04 Mar 2023 at 06:02 PM
देश की सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर फरवरी, 2023 में 12 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई। मांग के लिए अनुकूल हालात और नए कारोबारी सौदों से सेवा क्षेत्र में बढ़त रही। इससे एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक फरवरी में बढ़कर 59.4 पर पहुंच गया। जनवरी में यह 57.2 रहा था। सेवा खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) लगातार 19वें महीने 50 से ऊपर रहा है। पीएमआई का 50 से अधिक रहना गतिविधियों में विस्तार और इससे नीचे का आंकड़ा संकुचन दिखाता है।एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में संयुक्त निदेशक (अर्थशास्त्र) पॉलियाना डी लीमा ने कहा, सेवा क्षेत्र ने जनवरी में खोई अपनी वृद्धि की रफ्तार को फिर से हासिल कर लिया है। अनुकूल मांग और प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के दम पर उत्पादन में 12 वर्षों में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई। एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई को सेवा क्षेत्र की करीब 400 कंपनियों के बीच किए गए सर्वे के आधार पर तैयार किया जाता है।लीमा ने कहा, फरवरी में इनपुट लागत बढ़ने की रफ्तार ढाई साल में सबसे कम रहीं। आउटपुट लागत (महंगाई) भी 12 महीने के निचले स्तर पर आ गई। सेवा प्रदाताओं के नए ऑर्डर फरवरी में और बढ़ गए। सेवा क्षेत्र की कई कंपनियों का कहना है कि प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण से बिक्री में तेजी आई। हालांकि, नौकरियों में मामूली बढ़त देखने को मिली। सेवा क्षेत्र की कंपनियों में आशावाद सात महीने में सबसे कम रहा। मांग उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ी। कुछ कंपनियों ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंताएं व्यक्त कीं।
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। 24 फरवरी, 2023 को समाप्त सप्ताह में यह 32.5 करोड़ डॉलर घटकर 560.94 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई के मुताबिक, इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 5.68 अरब डॉलर की कमी आई थी। अक्तूबर, 2021 में यह रिकॉर्ड 645 अरब डॉलर रहा था।
प्रोत्साहन आधारित उत्पादन (पीएलआई) योजना से अगले दो साल में देश में नौकरियां बढ़ेंगी। टीमलीज की रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न क्षेत्रों की करीब 60 फीसदी कंपनियों का मानना है कि सरकार की इस योजना से उत्पादन बढ़ेगा, जिससे नौकरियों के अवसर भी बढ़ेंगे। साथ ही, नौकरियों में विविधता आएगी और महिलाओं के लिए भी अवसर में वृद्धि होगी।
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने पांच लाख रुपये व अधिक के चेक भुगतान के लिए पॉजिटिव पे प्रणाली (पीपीएस) जरूरी कर दिया है। ग्राहकों को चेक के फर्जी भुगतान से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह फैसला पांच अप्रैल, 2023 से लागू होगा। सरकार सितंबर में समाप्त होने वाले इस विपणन वर्ष में चीनी निर्यात के मौजूदा 60 लाख टन कोटा को बढ़ाने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा, हमारा अनुमान है कि चीनी उत्पादन पिछले वर्ष से करीब 9 लाख टन कम हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए निर्यात कोटा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। खाद्य मंत्रालय ने चालू विपणन वर्ष 2022-23 (अक्तूबर-सितंबर) के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी है।
खाद्य सचिव ने कहा कि तापमान थोड़ा अधिक होने के बावजूद गेहूं की फसल को नुकसान नहीं होगा। जून में समाप्त होने वाले इस फसल वर्ष में 11.2 करोड़ टन का रिकॉर्ड उत्पादन होगा।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement