होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Jila panchayatShri shri Ravishankar"Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean"morishashTrain Hijackpakistan

शॉर्ट"कजरी: द बैटल फॉर फ्रीडम" का टीजर रिलीज: : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एसएसपी शशि मोहन जशपुर की शॉर्ट फिल्म "कजरी" का टीजर रिलीज, 16 मार्च को होगी फुल मूवी रिलीज

Featured Image

"कजरी" फिल्म मानव तस्करी की भयावह सच्चाई को उजागर करेगीजशपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर SSP जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म "कजरी" का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म जशपुर जिले की एक गंभीर समस्या – मानव तस्करी पर आधारित है और इस सामाजिक बुराई को उजागर करने का प्रयास करती है।फिल्म "कजरी" – एक दर्दनाक हकीकत की झलकजशपुर जिले सहित कई इलाकों में गरीब और मजबूर परिवारों की लड़कियों को बहला-फुसलाकर या जबरदस्ती महानगरों में ले जाया जाता है, जहां वे शोषण और अत्याचार का शिकार होती हैं। "कजरी" ऐसी ही एक कहानी को दर्शाती है, जिसमें मानव तस्करों के जाल में फंसी एक मासूम लड़की की पीड़ा, संघर्ष और साहस को दिखाया गया है।16 मार्च को होगी फुल मूवी रिलीजफिल्म का पूरा संस्करण 16 मार्च को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म न सिर्फ जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम होगी, बल्कि समाज और प्रशासन को इस गंभीर मुद्दे के खिलाफ एकजुट होने का संदेश भी देगी।SSP शशि मोहन सिंह का निर्देशन – एक प्रभावशाली प्रयासइस फिल्म को जशपुर के पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री शशि मोहन सिंह ने निर्देशित किया है। वे न केवल कानून व्यवस्था के जिम्मेदार अधिकारी हैं, बल्कि सामाजिक बदलाव के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। "कजरी" के जरिए उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की है कि मानव तस्करी एक संगठित अपराध है, जिसे जड़ से खत्म करने के लिए समाज और प्रशासन को मिलकर प्रयास करना होगा।जशपुर पुलिस का सामाजिक संदेशजशपुर पुलिस नशा उन्मूलन, बाल विवाह, साइबर अपराध और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर लगातार काम कर रही है। "कजरी" भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, ताकि लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके और वे मानव तस्करी जैसे अपराधों के खिलाफ सतर्क रह सकें।टीजर ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकताजैसे ही फिल्म "कजरी" का टीजर रिलीज हुआ, इसे सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिक्रिया मिली। लोगों ने इसकी प्रस्तुति, मुद्दे की गंभीरता और संदेश की सराहना की। अब सभी 16 मार्च को फिल्म की पूरी कहानी देखने के लिए उत्सुक हैं।महिला दिवस पर एक सशक्त संदेशअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यह फिल्म समाज को यह संदेश देगी कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।"कजरी" का टीजर देखें और 16 मार्च को पूरी फिल्म देखने के लिए तैयार रहें। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सच्चाई है, जिससे हम सभी को लड़ना है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें