ग्राफिक डिजाइन और डिजिटल मार्केटिंग के बेसिक कोर्स से युवा बदल रहे अपनी किस्मत, जानें कैसे

admin
Updated At: 20 Feb 2023 at 08:37 PM
देश में साल 2018 में मोबाइल ट्रैफिक 4.5 एक्साबाइट था जो अब बढ़कर 14.4 एक्साबाइट प्रतिमाह पहुंच गया है। ब्राडबैंड इंडिया ट्रैफिक इंडेक्स द्वारा जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मौजूदा समय में अमेरिका के बराबर डेटा का उपयोग किया जा रहा है। 2024 तक 4जी और 5जी इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 99 करोड़ पहुंच सकती है। देश में तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण के कारण इस क्षेत्र में डिजिटली स्किल्ड युवाओं की नौकरियां भी तेजी से लग रहीं हैं। एक सर्वे के अनुसार साल 2022 में जुलाई से दिसम्बर के बीच डिजिटल सेक्टर समेत विभिन्न क्षेत्रों में 59 प्रतिशत फ्रेशर्स की भर्तियां देखने को मिलीं। टीमलीज एडटेक के इस सर्वे का मानना है कि जुलाई से दिसम्बर 2023 में फ्रेशर्स के लिए 62 फीसद अधिक भर्तियां आयोजित की जाएंगी। अगर आप भी डिजिटली स्किल्ड हैं तो आसानी से इस बिलियन डॉलर सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते हैं। डिजिटल सेक्टर में लगातार आ रहे नौकरियों के अवसरों को देखते हुए सफलता डॉट कॉम ने रोजगार ढूंढ़ रहे युवाओं के लिए खास बेसिक Digital Marketing और Graphic Design कोर्स लांच किए हैं जिनकी सहायता से युवा डिजिटल स्किल हासिल कर बेहतर पैकेज वाली जॉब हासिल कर सकते हैं। आज ये कोर्स केवल 999 रुपये में उपलब्ध हैं।
लाखों के पैकेज के साथ शुरू हुआ करिअर
नोएडा की प्रियांशी अग्रवाल ने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद Safalta.com के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन लिया। कोर्स पूरा करने के बाद उन्हें शहर के ही HDFC बैंक में पहली नौकरी मिल गई। देहरादून की शैली श्रीवास्तव ने विज्ञान में स्नातक(बी.एससी) की। लेकिन उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिली। Safalta.com से Graphic Design Course करने के बाद ही नोएडा स्थित Bliss Marcom कंपनी में उन्हें पहली नौकरी मिलीबेसिक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीचर
इस कोर्स में जो है खास 50 घंटे लाइव एंव रिकॉर्डेड क्लासेज 10 लर्निंग टॉपिक्स पीडीएफ क्लास नोट्स गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी साप्ताहिक मॉक टेस्ट असाइनमेंट्स रेज्यूम बिल्डिंग इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर सेशनडिजिटल मार्केटिंग सीखकर इन पदों पर मिलेगी नौकरी
- डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
- कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर
- सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
- वेब डिजाइनर
- ऐप डेवलपर
- कंटेट राइटर
- सर्च इंजिन मार्केटर
- इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर
- एसईओ एग्जीक्यूटिव
- कनवर्जन रेट ऑप्टिमाइजर
ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग में बनाएं भविष्य
इसके अलावा युवा ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी करिअर बना सकते हैं। सफलता से ग्रॉफिक डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद कैंडिडेट्स के लिए वेबसाइट क्रिएटिव डिजाइन, एडवरटाइजिंग एजेंसी, पब्लिकेशन हाउस, कम्प्यूटर गेम्स, कॉर्पोरेट आइडेंडिटी जैसी कई अन्य जगहों पर आकर्षक वेतन वाली नौकरी के अवसर खुल जाते हैं। सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में करिअर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेज के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement