मानसून की एंट्री; आगामी 24 घंटे में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी, जानें अन्य जिलों का हाल

admin
Updated At: 26 Jun 2023 at 03:05 AM
छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं तापमान में लगातार गिरावट जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 24 और 48 घंटों के लिए भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है। 24 और 48 घंटें के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को बारिश से बचने के लिए पेड़ों का सहारा नहीं लेने को कहा गया है। तेज आंधी भी चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।
देशभर में शनिवार को दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रवेश हो गया है और मानसून प्रवेश होते ही गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में अब प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जून का आखिरी सप्ताह लोगों के लिए राहत भरा रहने वाला है और बादल व बारिश की वजह से वातावरण में भी ठंडकता आएगी। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।
आगामी 24 घंटे के लिए चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के बिलासपुर और रायगढ़ जिलो में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के जशपुर, मुंगेली, कोरिया, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने और बीजापुर और बस्तर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।
आगामी 48 घंटे के लिए चेतावनी
प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली और कबीरधाम जिलो में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश होने
की संभावना जताई है। प्रदेश के रायगढ़, कोरिया जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा राजनांदगांव जिलों एक दो स्थानों पर गरज -चमक के साथ भारी बारिश होने और बीजापुर और बस्तर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। वहीं प्रदेश के सरगुजा संभाग के सभी जिलो में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की अति संभावान है।
ऐसे बरतें सावधानी
पेड़ों के नीच आश्रय न लें।
गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाए या सुरक्षित पक्के स्थानों पर रहें।
अगर कोई आश्रय न हो तो तुरंत उखडू जैसे बैठ जाएं ।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी
बात तापमान की की करें तो बस्तर में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस और दु्र्ग में 23.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट सिलसिला जारी रहेगा। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बलरामपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम एक्सपर्ट एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसूनी तंत्र के प्रभाव से रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। दक्षिण पश्चिम मानसून अब प्रदेश भर में सक्रिय हो गया है। गरियाबंद 10 सेमी, मनेंद्रगढ़ 9 सेमी, मैनपुर 7 सेमी, सोनहत 5 सेमी बारिश हुई।
मानसून की पहली बारिश से बिलासपुर तरबतर
बिलासपुर में रविवार की सुबह से ही मानसून की पहली बारिश से शहर समेत ग्रामीण इलाका पानी से तर-बतर हो गया है। ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, तो वही शहर के अधिकतर इलाके जलमग्न हो गए हैं और घरों में पानी घुसने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। पहली बारिश में नगर निगम के दावों की पोल खोल गई है। जल निकासी नहीं होने की वजह से नालियों का पानी घुसा घरों में घुस गया है। करोड़ो खर्च करने के बाद भी जलभराव की समस्या से शहर की जनता को निजात नहीं मिल पाई है। शहर के तिलक नगर, मसानगंज, तालापारा, बंधवापारा, विद्यानगर, निराला नगर, पुराना बस स्टैंड समेत कई जगहों पर जलभराव हो गया है। इधर, बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बरसात से ग्रामीण इलाकों में किसानों में खुशी की लहर है और वे खेती के काम में जुट गए हैं।
जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में जिले में सुबह से झमाझम बारिश जारी है। पिछले 4 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले हैं। अब किसान भी अपने खेती-किसानी के कामो में जुट गए हैं।
नगर पालिका की खुली पोल
भाटापारा शहर के के 31 वॉर्ड में नगर पालिका ने सफाई स्वच्छता अवॉर्ड हासिल किया था पर पहली बारिश ने ही स्वच्छता का पोल खोल दिया है। नालियों का गन्दा पानी बीच सड़क में घुटने तक देखने को मिला रहा है। भाटापारा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मंडी रोड और संजय वार्ड में पानी भर गया है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स
Advertisement