दो पक्षों में चले लात-घूंसे, व्यापारी के परिवार को पीटने पर वीएचपी का प्रदर्शन, फोर्स तैनात

admin
Updated At: 19 Nov 2022 at 11:09 PM
कबीरधाम में शनिवार को सड़क पर पड़ी गिट्टी हटाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दो युवकों ने एक सब्जी व्यापारी और उसकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। थोड़ी ही देर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता एकत्र हो गए और प्रदर्शन करने लगे। मामले को तूल लेता देख मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती गई है। पुलिस ने दूसरे पक्ष के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

विवाद के बाद मौके पर तैनात पुलिस फोर्स। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
करीब साल भर पहले भी अक्तूबर में इसी चौक पर झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया था। इसके चलते काफी बवाल हुआ। पुलिस को कर्फ्यू लगाने के साथ ही आसपास के जिलों में भी इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी थी। इसे देखते हुए इस बार पुलिस ने कोताही नहीं बरती और तत्काल ही आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए फोर्स तैनात कर दी।
ठेकेदार से बात करने के दौरान आरोपियों ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक, शहर के लोहार नाका चौक स्थित नवीन मार्केट रोड पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। ठेकेदार ने रोड पर गिट्टी रखी है। इसे हटाने को लेकर स्थानीय सब्जी व्यापारी प्रकाश साहू ठेकेदार से बात करने के लिए पहुंचा था। दोनों लोग आपस में बात कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान स्थानीय निवासी अख्तर खान और उसका साथी पिंटू पहुंच गए। दोनों ने प्रकाश से गिट्टी हटाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। कुछ देर में दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई।
किराना की खरीददारी के सवाल से परखा बच्चों का गणितीय ज्ञान, स्कूल निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाया ‘विज्ञान के चमत्कार‘ का पाठ

मारपीट के विरोध में वीएचपी ने महिलाओं के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगा दिया। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वीएचपी ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन
इस दौरान प्रकाश साहू की पत्नी, भाई और पिता ने देखा तो वह बचाने के लिए पहुंचे। आरोप है अख्तर खान ने उनको भी पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। लोगों की भीड़ जुटते देख दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। इसका पता चलते ही बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता वहां एकत्र हो गए। उन्होंने सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच मौके पर पहुंच गई है।

एडिशनल SP मनीषा ठाकुर। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में
प्रदर्शनकारियों और लोगों को समझाकर पुलिस शांत कराने का प्रयास कर रही है। हालात को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। एडिशनल SP मनीषा ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों ने सब्जी विक्रेता का सामान भी फेंका। आरोपी लोहारा नाका का ही रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी पिंटू उसका रिश्तेदार है। दोनों के आपराधिक रिकॉर्डों की भी जांच की जा रही है।
जल आपूर्ति के लिए जाना पड़ता था घर से दूर, अब जल जीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन से घर-आंगन में ही मिल रहा शुद्ध पेयजल

लोगों ने कांग्रेस पार्षद और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वीएचपी का आरोप-रोहिंगिया और बांग्लादेशियों को बसाया जा रहा
VHP जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि, पिछले साल भी विवाद के बाद रोहिंगिया और बांग्लादेशियों का फर्जी आधार कार्ड थाने में जमा किया था। साल भर से पुलिस की लापरवाही से बाहरियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उनके फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं। आरोप लगाया कि पिछले साल की घटना के बाद से बार-बार अराजकता फैलाई जा रही है। जो अपराधी तलवार लहराकर निकले थे, उनको आज तक पकड़ा नहीं गया। जिसका यह परिणाम है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement