31 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल, ठप पड़ सकती हैं जोमैटो–स्विगी और अमेजॉन की सेवाएं नए साल से पहले गिग वर्कर्स का बड़ा आंदोलन, ऑनलाइन डिलीवरी पर पड़ेगा असर
उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद चल रही सर्द पछुआ हवाओं ने ठंड की मार और तेज कर दी है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश को इस गलन और कोहरे से कोई राहत मिलने वाली नहीं है। हालात को देखते हुए सोमवार के लिए प्रदेश के 37 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कई जिलों में शीत दिवस की चेतावनी दी गई है।
श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा ‘औघड़ की तकिया’ बगीचा द्वारा पहाड़ी कोरवा परिवारों को 150 कंबलों का वितरण
रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हालात बेहद गंभीर रहे। आगरा, प्रयागराज, कानपुर और सहारनपुर में दृश्यता लगभग शून्य हो गई, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। फतेहपुर में दृश्यता मात्र 10 मीटर, मेरठ में 15 मीटर और हमीरपुर में 20 मीटर दर्ज की गई। वहीं 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ मेरठ और इटावा सबसे ठंडे जिले रहे।
EDUAI लेकर आया शिक्षा के क्षेत्र में AI क्रांति
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा और कड़ाके की ठंड बनी रहेगी। इसके बाद ही दिन में हल्की धूप निकलने और तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है। फिलहाल सुबह और रात के समय ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा।
मौसम विभाग ने कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं समेत आसपास के इलाकों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और अयोध्या में शीत दिवस की चेतावनी दी गई है।
1 जनवरी 2026 से बदलेंगे कई बड़े नियम, सैलरी से लेकर किसानों की किस्त और बैंकिंग तक पड़ेगा सीधा असर
भीषण ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूल शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव व कंबल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, इसके लिए रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
1 जनवरी से ब्लैकलिस्ट हो जाएंगे ये राशन कार्ड, नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज और 7 बड़ी योजनाओं का लाभ
ठंड के चलते स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। माध्यमिक विद्यालय अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश 2 जनवरी से लागू होगा, क्योंकि 1 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। कुल मिलाकर प्रदेश इस समय शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। मौसम विभाग और प्रशासन दोनों ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम करने की अपील की है।
Year Ender 2025: हादसों का साल, जब एक के बाद एक त्रासदियों ने पूरे देश को झकझोर दिया

