Top Long Term Investment Options: जब भी आप अपनी पूंजी को बढ़ाने की प्लानिंग करते हैं, तो आपके पास कई इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस होते हैं। इनमें फिक्स्ड इनकम वाली रिस्क-फ्री सेविंग स्कीम्स से लेकर अलग-अलग रिस्क प्रोफाइल वाले मार्केट लिंक्ड इन्वेस्टमेंट शामिल होते हैं। ऐसे में अपनी जरूरत और जोखिम का आकलन करके ही निवेश विकल्प को चुनना चाहिए। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टॉप लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट के बारे में, जो हाई रिटर्न देने के साथ ही पूरी तरह सुरक्षित भी हैं।
AI अपनाने से इंकार पर सख्त कदम: IgniteTech CEO ने 80% कर्मचारियों को निकाला
फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit)
रेगुलर सेविंग्स अकाउंट की तुलना में कहीं ज्यादा ऊंची दर पर रिटर्न मिलने की वजह से फिक्स्ड डिपॉजिट अब भी निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम बना हुआ है। एफडी में किया गया एकमुश्त निवेश बैंक में पूरी तरह सेफ रहता है और इसमें चूक की संभावना न के बराबर होती है। यही वजह है कि कम जोखिम उठाने वालों के लिए ये आज भी सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है।
जीवन बीमा (Life Insurance)
जीवन बीमा योजनाएं सबसे प्रचलित और सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक हैं। इनमें जीवन बीमा के साथ, आपको अपनी पॉलिसी अवधि के अंत में एक मैच्योरिटी अमाउंट मिलता है। साथ ही आपके वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक जीवन बीमा कवर मिलता है। जीवन बीमा आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स बचाने में भी मदद करता है।
कल होगा छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन नए मंत्री लेंगे शपथ
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
PPF लॉन्गटर्म में सुरक्षित तरीके से रिटर्न कमाने के लिए बेहतर ऑप्शन है। वर्तमान में इस स्कीम में 7.10% की दर से ब्याज मिल रहा है। ये स्कीम 15 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आती है, जिसमें कुछ खास कंडीशन में 7वें वर्ष से आंशिक तौर पर पैसा निकाला जा सकता है। ये एक बेहतरीन लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। इससे ब्याज पर होने वाली कमाई पूरी तरह टैक्स फ्री है।
राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme)
अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंतित हैं, तो ये स्कीम सबसे बेहतर है। ये आपके लिए एक बड़ा फंड तैयार करने के साथ ही जिंदगी में रेगुलर इनकम का जरिया बन सकती है। कोई भी भारतीय कर्मचारी एनपीएस खाता खोल कर रिटायरमेंट तक निवेश कर सकता है। मैच्योरिटी पर जमा पूंजी का एक हिस्सा एकमुश्त प्राप्त किया जा सकता है और बाकी राशि का इस्तेमाल एन्युटी खरीदने में किया जा सकता है। इससे रिटायरमेंट के बाद भी आपको एक निश्चित रकम हर महीने मिलती रहेगी।
बचत बांड (Savings Bonds)
सरकारी बचत बांड भारत सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं, जिनमें 7.75% की वार्षिक ब्याज दर प्रदान करते हैं। इन बांड में आपकी पूंजी पूरी तरह सुरक्षित रहती है। सरकार समय-समय पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी लाती है, जिसमें आप डिजिटल रूप से शुद्ध सोने में निवेश कर भविष्य में बना किसी जोखिम के अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
LIC की बंद Policies को फिर से चालू कराने का मौका, कंपनी ने शुरू किया विशेष अभियान
राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र (National Savings Certificate)
पोस्टऑफिस की सरकारी बचत योजनाओं में राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) योजना काफी पॉपुलर है। इसमें कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होता है, उसके बाद 100 के गुणकों में 12 बराबर निवेश करने होते हैं या पूरी राशि एकमुश्त जमा करनी होती है। फिलहाल इस पर 7.70% की दर से ब्याज मिल रहा है। इस निवेश पर आपको धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट भी मिलती है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme)
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) भारत सरकार द्वारा 60 साल से ज्यादा उम्र के निवेशकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई सरकारी योजना है। गारंटीड रिटर्न है जो एक स्टेबल इनकम और टैक्स छूट देती है। सीनियर सिटिजिंस के लिए ये एक शानदार स्कीम है। फिलहाल इस पर 8.20% की दर से ब्याज मिल रहा है।