चीन पीछे छूटा! Google, Microsoft और Amazon भारत में लुटा रहे ₹6 लाख करोड़, नौकरियों की आएगी बाढ़
इंस्टाग्राम यूज़र्स के लिए एक बड़ा और दिलचस्प बदलाव जल्द आने वाला है. कंपनी अपने Reels टैब में एक नया फीचर रोलआउट कर रही है, जिसकी मदद से लोग अब यह तय कर सकेंगे कि उन्हें किस तरह की रील्स ज्यादा और कौन-सी कम देखनी हैं. इस फीचर का नाम “Instagram Your Algorithm” रखा गया है, क्योंकि यह सीधे तौर पर आपके इंस्टाग्राम एल्गोरिदम को आपकी पसंद के अनुसार ढालेगा.
Apple Spyware Alert: क्या आपका फोन भी है खतरे में? सरकार ने Apple को भेजा नोटिस, मांगी पूरी रिपोर्ट
नए अपडेट के तहत Reels टैब के ऊपर दाईं ओर दो लाइनों और दिल के आइकन वाला नया बटन दिखाई देगा. इस पर टैप करते ही वे सभी टॉपिक्स सामने आ जाएंगे, जिनमें इंस्टाग्राम को लगता है कि आपकी रुचि है. आप यहां से यह चुन सकेंगे कि कौन-से टॉपिक्स को “More” यानी ज्यादा देखना है और किन्हें “Less” दिखाया जाए.
Kia Seltos का नया अवतार, 25 हजार में बुक करें सेगमेंट की सबसे लंबी SUV
यूज़र्स अपनी टॉप रुचियां देख सकेंगे, नई पसंद जोड़ सकेंगे और अवांछित टॉपिक्स को कम कर सकेंगे. इसके बाद उनकी Reels फीड पूरी तरह व्यक्तिगत रुचियों के अनुसार बदल जाएगी. इंस्टाग्राम का कहना है कि यह फीचर यूज़र्स को उनके कंटेंट पर अधिकतम कंट्रोल देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इसमें AI की मदद ली जा रही है, ताकि आपकी पसंद के टॉपिक्स को पहचानकर पूरे अनुभव को आपके लिए अनुकूल बनाया जा सके.
फिलहाल यह फीचर सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन जल्द ही इसे अंग्रेज़ी भाषा में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. कंपनी आगे चलकर इस सुविधा को Explore और ऐप के अन्य पेजों पर भी लागू करेगी.
CBSE 10वीं बोर्ड 2026 के नियम बदले, ऐसे लिखनी होगी आंसर शीट
इंस्टाग्राम का दावा है कि इस अपग्रेड के बाद यूज़र्स का पूरा अनुभव और ज्यादा पर्सनलाइज्ड, आसान और बेहतर हो जाएगा.

