संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शासकीय एवं निजी जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 22 अक्टूबर से 28 नवंबर 2025 तक चलेगी।
ऑनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर सुबह 11 बजे से शुरू होकर 31 अक्टूबर शाम 4 बजे तक किए जा सकेंगे। इसके बाद 3 और 4 नवंबर को प्रारंभिक सूची जारी की जाएगी।
प्रथम चरण की काउंसलिंग 5 से 8 नवंबर के बीच होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकता अनुसार विकल्प भरने का मौका मिलेगा। इसके बाद 10 और 11 नवंबर को हितग्राही सूची प्रकाशित की जाएगी, जबकि 12 से 14 नवंबर तक चयनित उम्मीदवारों को संस्थानों में प्रवेश लेना होगा।
यदि पहले चरण में सीटें खाली रह जाती हैं, तो मॉप-अप राउंड 15 से 17 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत बचे हुए अभ्यर्थियों को पुनः अवसर दिया जाएगा। अंतिम सीट आवंटन 24 और 25 नवंबर को जारी होगा, जिसके बाद 26 से 28 नवंबर तक अंतिम प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के इच्छुक अभ्यर्थी समयसीमा के भीतर आवेदन करें और संबंधित तिथियों पर आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

