छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां राजेंद्र नगर निवासी 57 वर्षीय बीमा सलाहकार से ऑनलाइन ठगी की सनसनीखेज वारदात हुई है। ठगों ने शादी का ई-कार्ड (Wedding e-card scam) भेजकर उनका मोबाइल हैक कर लिया और देखते ही देखते खाते से 4.80 लाख रुपए उड़ा लिए। यह घटना न केवल डराने वाली है, बल्कि यह आम जनता को सतर्क करने वाली है कि कैसे एक साधारण लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Naxal News: कोबरा जवानों ने रेलापराल जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया नक्सली नेता, छग बॉर्डर पर सर्च अभियान तेज

शादी का निमंत्रण बना जाल, मोबाइल हुआ हैक

राजेंद्र नगर निवासी देवेंद्र सिंह रिसम (57), बीमा सलाहकार हैं। 19 अगस्त को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें लिखा था, “शादी में सादर आमंत्रण” संदेश के साथ एक ई-कार्ड (E-card) अटैच था। देवेंद्र ने सोचा कि यह किसी जानकार का शादी का निमंत्रण होगा। जैसे ही उन्होंने कार्ड खोलने की कोशिश की, उनका मोबाइल अचानक ब्लिंक करने लगा और कुछ ही सेकंड में हैक (Hack) हो गया।

मोबाइल की स्क्रीन फ्रीज हो गई और इसके बाद खाते से लगातार पैसों की निकासी शुरू हो गई। एक-एक कर कई ट्रांजेक्शन हुए और देखते ही देखते करीब ₹4,80,000 रुपए निकल गए।

डॉ. अंकुर यादव ने MPPSC में चौथी रैंक हासिल कर रचा इतिहास, पूर्व बीईओ बगीचा एम.आर. यादव के दामाद की सफलता से समाज में खुशी की लहर

बैंक भागे पीड़ित, पुलिस में दर्ज हुआ केस

पैसे कटने के मैसेज देखकर देवेंद्र घबरा गए। उन्होंने तुरंत मोबाइल बंद किया और बैंक पहुंचे। वहां जाकर ट्रांजेक्शन की जानकारी ली और खाता ब्लॉक कराया। इसके साथ ही उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1920 पर भी कॉल किया। बैंकिंग सिस्टम में तुरंत ब्लॉक तो हुआ, लेकिन तब तक लाखों रुपए निकल चुके थे।

पीड़ित ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला ऑनलाइन ठगी (Online Thagi Case) के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल को भी अलर्ट किया गया है।

सरकार का अलर्ट: OnePlus, Xiaomi और Samsung यूजर्स सावधान, बढ़ा हैकिंग का खतरा

ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका “ई-कार्ड स्कैम”

यह घटना बताती है कि साइबर अपराधी (Cyber Criminals) अब नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं। पहले फर्जी कॉल, OTP फ्रॉड और KYC अपडेट के नाम पर ठगी होती थी। अब शादी, बर्थडे या किसी इवेंट के ई-कार्ड भेजकर लोगों को जाल में फंसाया जा रहा है। जैसे ही लिंक खोला जाता है, मोबाइल या लैपटॉप का डेटा हैक हो जाता है और बैंकिंग ऐप्स से पैसे उड़ा लिए जाते हैं।

क्या सच में 10वीं पास युवाओं को मिलेगा 3500 रुपये महीना? जानें बेरोजगारी भत्ता योजना का सच

ऑनलाइन ठगी से बचने के आसान तरीके

  • अनजान लिंक या ई-कार्ड कभी मत खोलो।
  • OTP या PIN किसी को मत बताओ।
  • सिर्फ ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करो।
  • संदिग्ध मैसेज तुरंत डिलीट कर दो।
  • बैंक अलर्ट (SMS/Email) हमेशा ऑन रखो।
  • मोबाइल और कंप्यूटर को अपडेटेड रखो।
  • पब्लिक Wi-Fi पर बैंकिंग मत करो।
  • गड़बड़ लगे तो तुरंत बैंक हेल्पलाइन 1920 पर कॉल करो।
  • ठगी हो तो cybercrime.gov.in पर शिकायत करो।
  • अपने परिवार और दोस्तों को भी इन बातों के बारे में बताओ।

आज के डिजिटल जमाने में ऑनलाइन ठगी का खतरा हर किसी पर मंडरा रहा है। एक छोटी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को मिनटों में छीन सकती है। इसलिए, सतर्क रहिए, जागरूक रहिए और दूसरों को भी सजग कीजिए। क्या आप भी मानते हैं कि साइबर ठगी रोकने के लिए सख्त कदम जरूरी हैं? कमेंट में अपनी राय दें और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी सुरक्षित रहें।

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version