जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम नाबालिग बच्चों की तलाश में जशपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के दौरान पुलिस ने विगत एक सप्ताह में छह गुम बच्चियों को ढूंढकर सकुशल उनके परिजनों को सौंपा है। इनमें से दो बच्चियों को पुलिस ने प्रदेश के बाहर हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से बरामद किया।
सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के एक मामले में 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर आरोपी राजेश राम यादव अपने साथ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ग्राम योल ले गया था। पुलिस ने तकनीकी टीम और परिजनों के सहयोग से उसका पता लगाया और बच्ची को आरोपी के कब्जे से मुक्त कराते हुए सुरक्षित परिजनों को सौंपा। आरोपी राजेश राम यादव को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 137(2), 64(2), 87, 96 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इसी तरह चौकी दोकड़ा क्षेत्र में 16 वर्षीय बच्ची बिना बताए घर से दिल्ली चली गई थी। काम की तलाश में गई इस बच्ची को दिल्ली के निर्मल छाया चिल्ड्रन होम के माध्यम से पुलिस ने दस्तयाब कर सुरक्षित जशपुर लाया और परिजनों को सौंपा। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह स्वयं दिल्ली काम की तलाश में गई थी और उसके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने प्राथमिकता से काम करते हुए प्रदेश के भीतर और बाहर जाकर गुम बच्चों को खोजने में सफलता पाई है। इस अभियान की कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली आशीष तिवारी, चौकी प्रभारी दोकड़ा अशोक यादव, सहायक उप निरीक्षक एसन पॉल, आरक्षक अविनाश लकड़ा, शशिकांत टोप्पो और महिला आरक्षक अपोलीना कुजूर व राजकुमारी पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी है और गुम बच्चों को खोजकर सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।