एमपी–छत्तीसगढ़ झारखण्ड सहित कई राज्यों में शीतलहर अलर्ट
भिलाई। ट्विनसिटी भिलाई में पहली बार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। पांच दिवसीय कथा 25 से 29 दिसंबर तक जयंती स्टेडियम के पास स्थित विशाल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।
हर दिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक पंडित शास्त्री श्रद्धालुओं को कथा सुनाएंगे। वहीं, 27 दिसंबर को कथा के तीसरे दिन दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्रद्धालुओं की पर्ची निकालकर समस्याओं का समाधान और मार्गदर्शन देंगे। इस दिन भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए विशेष सुरक्षा और व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
एमपी–छत्तीसगढ़ झारखण्ड सहित कई राज्यों में शीतलहर अलर्ट
सेवा समर्पण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण 8 दिसंबर को छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष तथा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राकेश पांडेय ने किया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके चलते आयोजन स्थल पर विशाल डोमशेड, सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था, पेयजल सुविधा और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। 25 दिसंबर से शुरू होने वाली यह कथा भिलाई के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक बड़ा आयोजन माना जा रहा है।
REDMI 15C 5G भारत में लॉन्च: 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा सिर्फ ₹12,499 में

