प्रधानमंत्री ई-ड्राइव योजना (PM E-DRIVE), जो देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी, अब 31 मार्च 2028 तक जारी रहेगी। भारी उद्योग मंत्रालय ने इस योजना को दो साल और बढ़ा दिया है। हालांकि, इसके लिए सरकार ने कोई नया पैसा नहीं दिया है। अब सिर्फ पहले से मिले 10,900 करोड़ रुपये के बजट में से बचे हुए पैसे से ही योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
FASTag Annual Pass: फास्टैग एनुअल पास लेने का तरीका और एक्टिवेशन प्रोसेस, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर को नहीं मिलेगा एक्सटेंशन
इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और इलेक्ट्रिक रिक्शा/तीन पहिया वाहन पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2026 के बाद बंद हो जाएगी। यानी इन गाड़ियों के लिए योजना का एक्सटेंशन नहीं होगा। मंत्रालय ने साफ किया कि आगे के दो साल उन प्रोजेक्ट्स के लिए हैं जिनमें अब तक धीमी प्रगति हुई है। जैसे इलेक्ट्रिक ट्रक, एम्बुलेंस और चार्जिंग स्टेशन।