30 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान, माओवादी संगठन ने जारी किया प्रेस नोट
संभल। यूपी के संभल जिले में गुरुवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे पर सब्जी से भरी पिकअप और ऑल्टो कार के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसा कैसे हुआ?
हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर धतरा गांव के पास गंगा एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा रात करीब साढ़े सात बजे हुआ। अमरोहा के आदमपुर निवासी रोहित अपने परिवार के साथ बहजोई के पैतृक गांव बिसारू से नामकरण संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से उनकी कार जोरदार टकरा गई।
रायपुर में तीन दिन तक रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, शाह और डोभाल; देश की शीर्ष एजेंसियों के 500 अधिकारी जुटेंगे
इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में शामिल हैं—
- रेनू (35) – रोहित की पत्नी
- भास्कर (7) – बेटा
- रिया (10) – बेटी
- देववती (40) – रोहित की बहन
- गीता (28) – भाभी
- कपिल (12) – साले किशन का बेटा
गंभीर रूप से घायल
- रोहित (38)
- जय (13) – रोहित का बड़ा बेटा
- पिकअप चालक और परिचालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
माशिमं बड़ा फैसला: अब पुनर्मूल्यांकन–पुनर्गणना में 5% अंक बढ़ने पर जारी होगा नया रिज़ल्ट
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत यूपी 112 और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक रोहित के भाई सुनील ने बताया कि उनका परिवार 10 साल पहले आदमपुर में बस गया था और रोहित वहां सराफा की दुकान चलाते थे। नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ। गीता, जो सुनील की पत्नी थीं, उनकी भी इस हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना गांव बिसारू और आदमपुर पहुंचते ही दोनों जगहों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे।
सुबह–रात में कड़ाके की ठंड का अहसास; दो साल में नवंबर की सबसे ठंडी सुबह दर्ज
एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया—“हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। चार लोग घायल हैं और उनका इलाज जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।”

