देशभर के साहित्यप्रेमियों और कवियों के लिए एक सशक्त मंच बन चुका एम. एस. केशरी पब्लिकेशन, निरंतर साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इस प्रतिष्ठित पब्लिकेशन की संस्थापक मुस्कान केशरी जी के नेतृत्व में हर माह आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिसम्बर माह की कविता विडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
इसरो ने रचा इतिहास, 6100 किलो वजनी संचार उपग्रह को 16 मिनट में पृथ्वी की कक्षा में किया स्थापित

यह पब्लिकेशन न केवल एकल और साझा पुस्तकें प्रकाशित करता है, बल्कि हर माह काव्यगोष्ठी, जुगलबंदी, साक्षात्कार और कविता – विडियो प्रतियोगिताएँ भी आयोजित करता है, जो साहित्यकारों को अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत करने का अद्भुत अवसर प्रदान करती हैं। इस बार की कविता विडियो प्रतियोगिता में देशभर से कवियों एवं साहित्यकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा दिसम्बर माह की कविता विडियो प्रतियोगिता के प्रतिभागी मनोज मंजुल, प्रेम बज़ाज, ललिता वर्मा, सीमा मिश्रा, अवनीश कुमार, नीरज यादव, भूमिका शर्मा, कुंदन पाटिल देवास, संजय सरल, डाॅ सतीश बब्बा, ओ.पी.कौशिक”रतनपुरिह”, मधु वशिष्ठ, रामबाबू शर्मा, हुमा अंसारी, पूजा संकल्प, कुश कुमार साहू, सनल कक्काड, धर्मेन्द्र कुमार सोलंकी, निवेदिता सिन्हा, रीति झा, बिन्दु रायसोनी जी है। विजेता व प्रतिभागी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी जी सभी साहित्यकार का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं। भाग लेने हेतु सम्पर्क करें : 6203124315

