छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों से लाखों-करोड़ों का गांजा बरामद किया गया है। तस्करों ने फिल्मी अंदाज में ट्रक के नीचे गांजा छिपाने से लेकर, पुड़िया-पुड़िया में बेचने तक हर तरीका अपनाया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई। कवर्धा, महासमुंद और रायपुर में हुई लगातार कार्रवाइयों ने नशा कारोबारियों की कमर तोड़ दी है। इन घटनाओं ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है।
ये भी पढ़े 1 September Rules Change: 1 सितंबर से लागू होंगे नए नियम, आपकी जेब और प्लानिंग पर होगा असर
कवर्धा: फिल्मी स्टाइल में ट्रक के नीचे छुपाया 50 लाख का गांजा
कवर्धा जिले के चिल्फी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके ट्रक के नीचे दो क्विंटल गांजा छिपाकर रखा गया था। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो फिल्मी अंदाज में पैक किया गया गांजा बरामद हुआ। इस गांजे की बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह खेप बाहर राज्यों में भेजी जानी थी, लेकिन गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तस्करों को धर दबोचा गया।
ये भी पढ़े GATE एग्जाम क्लियर करने के बाद मिलते हैं 7 बेहतरीन करियर ऑप्शन, जानें पूरी लिस्ट
महासमुंद: यूपी का तस्कर 5 क्विंटल गांजे के साथ पकड़ा गया
महासमुंद जिले के कोमाखान पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने मिलकर सबसे बड़ी कार्रवाई की। टेमरी नाका के पास चेकिंग के दौरान यूपी के एक तस्कर को पकड़ा गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखा गया करीब 5 क्विंटल गांजा मिला। इस गांजे की कीमत करीब 75 लाख रुपए आंकी गई। पुलिस ने बताया कि यह माल ओडिशा से यूपी ले जाया जा रहा था। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
ये भी पढ़े छोटा Business शुरू करने का सुनहरा मौका! सरकार दे रही है ₹90,000 का लोन बिना गारंटर
रायपुर: पान ठेला संचालक पुड़िया-पुड़िया में बेच रहा था गांजा
राजधानी रायपुर में पुलिस ने 17 जून को कार्रवाई करते हुए खमतराई थाना क्षेत्र में एक पान ठेला संचालक को गिरफ्तार किया। आरोपी पांडो साहू अपने ठेले पर पुड़िया-पुड़िया में गांजा बेच रहा था। उसके पास से 2 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 22 हजार रुपए बताई गई। यही नहीं, पुलिस को आरोपी के पास से तीन चाकू और एक अस्तुरा भी मिला। इसके बाद पुलिस ने पान ठेला सील कर दिया और आरोपी को जेल भेज दिया।
कुम्हारों की पहल, 1700 चिलम खुद नष्ट किए
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने पान ठेला संचालकों और कुम्हारों को भी चेतावनी दी थी कि नशे से जुड़ा कोई भी सामान बेचना गैरकानूनी है। चेतावनी के बाद, 8 कुम्हारों ने स्वयं 1700 चिलम नष्ट कर दिए। यह कदम समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का उदाहरण बन गया।
ये भी पढ़ेGST Reforms 2025: टैक्स घटते ही दोपहिया गाड़ियां होंगी सस्ती, जानिए कितना होगा फायदा
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।