पदोन्नत प्राचार्यों की काउंसलिंग आज से, जल्द जारी होंगे पोस्टिंग आदेश
रायपुर। नवा रायपुर में 28 नवंबर से शुरू होने वाली डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस की तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर वीवीआईपी मूवमेंट तक सभी स्तरों पर प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री समेत करीब 70 वीवीआईपी शामिल होने वाले हैं।
एयरपोर्ट पर बनाया गया अलग वीवीआईपी कॉरिडोर
प्रशासन ने एयरपोर्ट पर वीवीआईपी के सुचारू आगमन-जाने के लिए अलग कॉरिडोर तैयार किया है। कॉन्फ्रेंस के दौरान विशेष विमानों से आने वाले मेहमानों के लिए 400 से अधिक उड़ानों का संचालन किया जाएगा। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा एजेंसियों ने रूट प्लान को अंतिम रूप दे दिया है।
CGPSC 2024 रिजल्ट जारी: देवेश प्रसाद साहू बने टॉपर, टॉप-10 में 8 लड़के और 2 लड़कियाँ
तीन दिन नवा रायपुर में रहेंगे प्रधानमंत्री
इस बार की कॉन्फ्रेंस की सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों तक नवा रायपुर में ही ठहरेंगे। उनके ठहराव और मूवमेंट के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। एसपीजी, आईबी और स्थानीय पुलिस मिलकर संयुक्त सुरक्षा प्रोटोकॉल पर काम कर रही हैं।
एटीएम में बुजुर्ग को बातचीत में उलझाकर बदला कार्ड, आधे दर्जन ट्रांजेक्शन में उड़ा लिए 1 लाख 9 हजार रुपये
शहर में 24×7 सुरक्षा, हजारों जवान तैनात
कॉन्फ्रेंस को ध्यान में रखते हुए पूरे नवा रायपुर और रायपुर शहर में 24×7 सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी।
- शहर के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग पॉइंट
- हाईटेक निगरानी सिस्टम
- ड्रोन वॉच
- हजारों सुरक्षा कर्मियों की तैनाती
इन सभी को अंतिम रूप दे दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं और कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग समन्वय के साथ काम कर रहे हैं।


