छठ महापर्व 2025 : संध्या अर्घ्य का पावन दिवस आज, जानिए पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक नवंबर को ऐतिहासिक दिन की गवाह बनेगी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है — सुबह से शाम तक वे लगातार छह प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे, और खास बात यह है कि उनके शेड्यूल में लंच ब्रेक तक निर्धारित नहीं है।
सुबह दिल्ली से रवाना होकर सीधा रायपुर पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7:35 बजे दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से रवाना होंगे और सुबह 9:40 बजे रायपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से सीधे नवा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
बंगाल की खाड़ी में उठा ‘मोंथा’ चक्रवात : केरल से बंगाल तक मौसम में बड़ा बदलाव
“दिल की बात” में बच्चों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम सुबह 10 बजे निर्धारित है। वे श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल पहुंचकर “दिल की बात” कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे हृदय रोग का सफल ऑपरेशन करवा चुके करीब 2500 बच्चों से सीधे संवाद करेंगे।
ब्रह्मकुमारी भवन और विधानसभा भवन का उद्घाटन
इसके बाद प्रधानमंत्री ब्रह्मकुमारी भवन (शांति शिखर) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे नए विधानसभा भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे।
पाक-अफगान सीमा पर फिर भड़की हिंसा, पाकिस्तानी सेना ने 25 उग्रवादियों के मारे जाने का दावा
आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन
दोपहर में प्रधानमंत्री आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे और वहां प्रदर्शित विरासत का अवलोकन करेंगे।
राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ
इसके बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य की संस्कृति, विकास और जनभागीदारी का उत्सव होगा।
शाम को वापसी
राज्योत्सव के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री शाम 4:20 बजे रायपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और 4:25 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
औषधीय गुणों से भरपूर है सूप में रखा हर एक प्रसाद, ‘अमृत’ से कम नहीं है छठ पूजा का नैवेद्य
छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ के लिए न केवल सम्मान का विषय है, बल्कि राज्य के विकास, संस्कृति और जनसेवा के क्षेत्र में नई ऊर्जा भरने का अवसर भी माना जा रहा है।

