बलरामपुर। बड़ी खबर बलरामपुर जिले के ग्राम बरदर से है, जहाँ की मेधावी छात्रा प्रिया गुप्ता ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 125वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन कर दिया है। खास बात यह है कि यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली। दो बार इंटरव्यू तक पहुँचने के बावजूद रैंक पीछे रह जाने से चयन नहीं हो पाया था, लेकिन प्रिया ने हार नहीं मानी और दुगुने आत्मविश्वास के साथ तैयारी जारी रखी। परिणामस्वरूप इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए चयन का सपना पूरा कर लिया। परिवार, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।
बचपन से मेधावी रहीं प्रिया, शिक्षा में हमेशा आगे
प्रिया गुप्ता का जन्म बलरामपुर जिले के ग्राम बरदर में हुआ। उनके पिता संजीत गुप्ता (मुन्ना) पूर्व जनपद सदस्य और मां सरोज गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रह चुकी हैं। घर में शिक्षा का माहौल होने के कारण प्रिया बचपन से ही पढ़ाई में तेज रहीं। प्राथमिक शिक्षा गाँव में पूरी करने के बाद उन्होंने छठवीं से 12वीं तक की शिक्षा उर्सुलाइन स्कूल, अंबिकापुर से पूरी की। उच्चतर माध्यमिक में उन्होंने गणित विषय चुना और बेहतर अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।
इंजीनियरिंग के बाद प्रशासनिक सेवा का लक्ष्य
साल 2020 में प्रिया ने श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट से बी.टेक पूरा किया। इसी दौरान उनमें प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य और मजबूत हुआ। उन्होंने 2021 में बिलासपुर के टुटेजा कोचिंग से तैयारी शुरू की। पहले ही प्रयास में वह साक्षात्कार तक पहुँचीं और 214वीं रैंक मिली। दूसरे प्रयास में रैंक गिरकर 318 हो गया, लेकिन प्रिया ने हिम्मत नहीं हारी और चुनौतियों को अवसर बनाकर फिर से पूरी लगन से तैयारी में जुट गईं।
तीसरे प्रयास में मिला बड़ा मुकाम-125वीं रैंक
लगातार संघर्ष, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ने आखिरकार प्रिया को सफलता दिला दी। तीसरे प्रयास में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 125वीं रैंक हासिल की। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, रिश्तेदारों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है। सभी ने प्रिया को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

