LinkedIn पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक Rapido ड्राइवर की मेहनत और जज़्बे की कहानी लोगों को प्रेरित कर रही है। पोस्ट को कॉपीराइटर कोमल पोरवाल ने शेयर किया, जिन्होंने रात 9 बजे Rapido राइड लेते समय ड्राइवर से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि यह ड्राइवर सिर्फ Rapido ही नहीं, बल्कि Swiggy डिलीवरी और वीकेंड पर स्ट्रीट फूड स्टॉल चलाकर महीने में करीब 1 लाख रुपये तक कमाता है। उसकी पॉजिटिव सोच और लगातार मेहनत ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया है।
कमाई के तीन रास्ते, एक ही लक्ष्य, बेहतर जीवन
ड्राइवर ने कोमल को बताया कि वह सुबह Swiggy डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करता है, शाम को Rapido राइड्स चलाता है और वीकेंड पर अपने भाई के साथ स्ट्रीट फूड स्टॉल (पानी पुरी) संभालता है। इन तीनों कामों की वजह से उसकी कुल मासिक आय लगभग ₹1 लाख तक पहुंच जाती है। ड्राइवर का कहना था कि मेहनत भले ज्यादा है, लेकिन इसी से घर खुशी से चलता है।
सोशल मीडिया पर छाया ड्राइवर का जज़्बा
कोमल ने बताया कि ड्राइवर बेहद खुशमिजाज और मिलनसार था। उसकी कहानी सुनकर उनका नजरिया बदल गया कि “आजकल के लोग मेहनत नहीं करते।” इस पोस्ट पर हजारों लोग कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “कम्फर्ट जोन से बाहर कदम रखते हैं तो ऐसी कहानियां देखने को मिलती हैं।”
दूसरे ने कहा, “पॉजिटिव और खुश रहने वाले लोग ही असल में ज्यादा कमाते और बेहतर जिंदगी जीते हैं।”
पॉजिटिव सोच से बढ़ती है इनकम
कई कमेंट्स में एक बात साफ दिखी, लोगों का मानना है कि तनाव, शिकायत और नकारात्मक सोच कमाई रोक देती है, जबकि खुशमिजाज और समर्पित लोग हर हाल में आगे बढ़ जाते हैं। Rapido ड्राइवर इसकी जीती-जागती मिसाल है कि मेहनत, विविध इनकम सोर्सेज और पॉजिटिव माइंडसेट किसी भी परिवार की आर्थिक स्थिति बदल सकते हैं।
Rapido ड्राइवर की यह कहानी सिर्फ एक वायरल पोस्ट नहीं, बल्कि एक सबक है कि मेहनत और मल्टीपल इनकम सोर्सेज आज के समय में कितने जरूरी हो गए हैं। उसने साबित किया कि सही सोच और लगातार प्रयास से कोई भी अपनी स्थिति सुधार सकता है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

