अगर आप भी Jio या Airtel यूजर हैं और हर महीने या सालभर का रिचार्ज कराते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। टेलिकॉम कंपनियां एक बार फिर रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 10-12% तक की बढ़ोतरी करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मई 2025 में रिकॉर्ड 74 लाख नए एक्टिव यूजर्स जुड़े, जिससे कंपनियों को रेट बढ़ाने का मौका मिल गया है। ऐसे में आम ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। जानिए क्यों महंगे होंगे रिचार्ज, किसे पड़ेगा सबसे ज्यादा फर्क और क्या कर सकते हैं यूजर्स?
क्यों बढ़ रही हैं रिचार्ज की कीमतें?
भारत में टेलिकॉम कंपनियां Average Revenue Per User (ARPU) बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।
- मई 2025 में 74 लाख नए एक्टिव यूजर्स जुड़े, जो पिछले 29 महीनों में सबसे बड़ी ग्रोथ है।
- Jio ने 55 लाख और Airtel ने 13 लाख यूजर्स जोड़े हैं।
- ये यूजर्स मुख्य रूप से low-usage वाले या कई सिम रखने वाले लोग हैं, लेकिन इससे एक्टिव कनेक्शन की संख्या 108 करोड़ पार कर गई है।
ब्रोकरेज फर्म Jefferies की रिपोर्ट के अनुसार, यह ग्रोथ कंपनियों को प्लान महंगे करने का सही मौका दे रही है। वहीं Vi (Vodafone Idea) की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है, जिससे Jio और Airtel को सबसे बड़ा फायदा मिल सकता है।
नेटवर्क और सर्विस की स्थिति
- Jio की शुरुआत में सर्विस और नेटवर्क काफी बेहतर माने जाते थे, लेकिन अब नेटवर्क की क्वालिटी में गिरावट देखी जा रही है।
- इसके विपरीत, Airtel ने अपनी नेटवर्क क्वालिटी में सुधार किया है, जिससे यूजर्स के बीच इसकी मांग बढ़ी है।
- ऐसे में कंपनियों को बेहतर नेटवर्क और 5G इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश बढ़ाना होगा, जिसके लिए रेट हाइक एक बहाना बन सकता है।
क्या कर सकते हैं यूजर्स?
- अभी के रेट पर लॉन्ग टर्म रिचार्ज कराना समझदारी होगी।
- यदि आपकी सेवा में दिक्कत है, तो MNP (Mobile Number Portability) का विकल्प खुला है।
- Jio, Airtel और Vi के प्लान्स की तुलना करके सबसे बेहतर विकल्प चुनें।
2025 के अंत तक मोबाइल रिचार्ज प्लान्स में एक और बार 12% तक की महंगाई देखने को मिल सकती है। जहां एक तरफ कंपनियां बढ़ते यूजर्स का हवाला देकर कीमतें बढ़ा रही हैं, वहीं ग्राहकों को नेटवर्क और सर्विस में सुधार की उम्मीद भी है। क्या आप इस फैसले से सहमत हैं? कमेंट करें और शेयर करें ताकि ज्यादा लोग जागरूक हो सकें।