जशपुर। जिला प्रशासन के ‘यशस्वी जशपुर’ कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड मूल्यांकन परीक्षाओं की संशोधित समय-सारणी जारी कर दी गई है। यह परीक्षाएं विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को पुख्ता करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही हैं।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षाएं 15 जनवरी 2026 से शुरू होकर 29 जनवरी 2026 तक चलेंगी:
15 जनवरी: 10वीं का गणित और 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा से आगाज होगा।
17 जनवरी: 10वीं के लिए अंग्रेजी और 12वीं के मुख्य वैकल्पिक विषयों (गणित, जीव विज्ञान, भूगोल आदि) की परीक्षा होगी।
24 जनवरी: 10वीं की हिन्दी और 12वीं के रसायन व अर्थशास्त्र जैसे विषयों का मूल्यांकन होगा।
27 जनवरी: 10वीं का विज्ञान और 12वीं के भौतिक व इतिहास विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार में वन विभाग को दोहरी उपलब्धि डिजिटल भुगतान प्रणाली और हाथी ट्रैकिंग नवाचार को मिला सम्मान
परीक्षा का समय और विशेष निर्देश
विद्यार्थियों की सुविधा और बेहतर परिणाम के लिए समय-सारणी में विशेष निर्देशों का पालन किया जाएगा:सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
विशेष तैयारी सत्र: परीक्षा के तुरंत बाद, दोपहर 02:00 से 04:00 बजे तक स्कूलों में अगले दिन के पेपर की तैयारी के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर 8 युवा और एक संगठन को मिला छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान
यह संशोधित सारणी विशेष रूप से उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो आगामी मुख्य बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं। ‘यशस्वी जशपुर’ की इस पहल का उद्देश्य जिले के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाना और छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाना है।

