बालोद: जिले में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. सवार गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बाईक तेज रफ्तार से सड़क क्रॉस करते हुए चलती ट्रक से जा टकराया. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है.
कोरबा कलेक्टर पर ननकीराम कंवर की शिकायत, बिलासपुर कमिश्नर से मांगा गया जांच प्रतिवेदन
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बोरतरा निवासी परदेशी राम सिन्हा (40 वर्ष) के रूप में हुई है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही गुरूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Chhattisgarh liquor scam: ईडी की बड़ी कार्रवाई, आबकारी अधिकारियों को भेजे समन
बता दें, सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद ज़रूरी है। वाहन चलाते समय हमेशा गति सीमा का ध्यान रखने, सड़क पार करते वक्त सावधानी बरतने और हेलमेट पहनने समेत यातायात नियमों का पालन कर आप सड़क हादसों से बच सकते हैं.

