दिल्ली/रायपुर। करदाताओं के बीच इन दिनों आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय सीमा को लेकर भ्रम फैल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी संदेश में दावा किया गया था कि आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर कर दी गई है। इस पर आयकर विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर ही तय है।
विभाग ने करदाताओं को आगाह किया है कि वे भ्रामक सूचनाओं पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक घोषणाओं को ही मानें। साथ ही यह भी बताया गया है कि आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और तकनीकी सहायता के लिए 24×7 हेल्पडेस्क काम कर रहा है, जहाँ कॉल, चैट और वेब सेशन के माध्यम से मदद ली जा सकती है।
आयकर विभाग का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है और भविष्य में इस तरह की गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है