हिंदी सिनेमा और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 साल के थे। लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे सतीश शाह का हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
अस्पताल में रखा गया पार्थिव शरीर, रविवार को अंतिम संस्कार
उनके मैनेजर ने बताया कि सतीश शाह का पार्थिव शरीर फिलहाल हिंदुजा अस्पताल में ही रखा गया है और अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। उनके परिवार, दोस्तों और फैंस की भारी भीड़ अस्पताल पहुंच रही है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
फिल्मों और टीवी शो में छोड़ी अमिट छाप
सतीश शाह ने अपने करियर में ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘कल हो ना हो’ (2003), ‘फना’ (2006) और ‘ओम शांति ओम’ (2007) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और नैचुरल एक्टिंग ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई। सतीश शाह के निधन से बॉलीवुड और टीवी जगत ने एक बहुमुखी कलाकार को खो दिया है। उनकी यादें और किरदार हमेशा लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

