अक्सर लोग कहते हैं—“सैलरी कम है, कैसे निवेश शुरू करें?” लेकिन यही सबसे बड़ी गलती है। इनकम बढ़ने का इंतजार करते-करते साल बीत जाते हैं, और खर्च हमेशा इनकम से पहले बढ़ जाते हैं। ऐसे में निवेश के लिए पैसा कभी नहीं बच पाता। इसी समस्या का सबसे आसान समाधान है 50-30-20 इनवेस्टमेंट रूल, जिसे फाइनेंशियल एक्सपर्ट शुरुआती लोगों के लिए सबसे परफेक्ट फॉर्मूला मानते हैं। यह नियम आपकी सैलरी को इस तरह मैनेज करता है कि न तो लाइफस्टाइल पर असर पड़े और न ही इनवेस्टमेंट रुकें—और थोड़े-थोड़े पैसे से ही बड़ा वेल्थ फंड तैयार होने लगता है।

50-30-20 रूल क्या है?

यह फॉर्मूला आपकी इनकम को तीन हिस्सों में बांटने की रणनीति है—

  • 50% जरूरी खर्च – घर का किराया, किराना, बिजली, ट्रैवल आदि
  • 30% लाइफस्टाइल खर्च – शॉपिंग, आउटिंग, मोबाइल-ईएमआई, एंटरटेनमेंट
  • 20% निवेश – म्यूचुअल फंड, PPF, FD, SIP आदि

सबसे खास बात—निवेश को फिक्स्ड मानें और बाकी खर्च उसी हिसाब से एडजस्ट करें। यही सफलता की कुंजी है।

इस नियम के धमाकेदार फायदे

50-30-20 रूल की खासियत यह है कि इसे फॉलो करना बेहद सरल है। हर महीने सैलरी मिलते ही पैसा तीन हिस्सों में बांट दें, जिससे न लाइफस्टाइल पर असर पड़े और न निवेश रुके। इनकम बढ़ने पर निवेश की राशि भी अपने-आप बढ़ती है, जिससे छोटी रकम से शुरू किया गया निवेश आगे चलकर बड़ा वेल्थ फंड बन जाता है। यह नियम खर्चों को नियंत्रित करता है, सेविंग में निरंतरता लाता है और आपके पैसों को सही दिशा देने में मदद करता है।

जरूरत के हिसाब से रूल में बदलाव भी संभव

मेट्रो शहरों में रहने वालों का रेंट ज्यादा होता है, ऐसे में आप लाइफस्टाइल वाले 30% हिस्से को 20–25% तक घटा सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे—निवेश का हिस्सा यानी 20% कभी न घटाएं।
यह आपके फाइनेंशियल फ्यूचर का सबसे मजबूत स्तंभ है।

20% निवेश से कितना बड़ा फंड बनेगा? 

यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आप पैसा कहां लगा रहे हैं—

यदि रिस्क ले सकते हैं

  • इक्विटी म्यूचुअल फंड
  • SIP
  • इंडेक्स फंड
    लंबे समय में सबसे ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना।

यदि कम रिस्क चाहते हैं

  • PPF
  • FD
  • रेक्यूरिंग डिपॉजिट
    रिटर्न स्थिर लेकिन कम।

कम रिस्क = कम रिटर्न, इसलिए लक्ष्य के अनुसार प्रोडक्ट चुनें।

कमाई कम हो या ज्यादा—सही प्लानिंग से हर कोई निवेश शुरू कर सकता है। 50-30-20 रूल आपको सैलरी को स्मार्ट तरीके से मैनेज करना सिखाता है और उसी से आपकी फाइनेंशियल फ्रीडम का सफर शुरू होता है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े 
नक्सलवाद का पतन और भारत की नई सुबह: हिड़मा का अंत और देश का ऐतिहासिक मोड़
हथियारबंद बदमाशों के एक गिरोह ने स्कूल पर किया हमला, 200 से अधिक बच्चे और 12 शिक्षक अगवा
बलरामपुर की प्रिया गुप्ता की बड़ी सफलता! तीसरे प्रयास में लोक सेवा आयोग में 125वीं रैंक
Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version