रायपुर 16 जनवरी 2026
जिला गरियाबंद में आयोजित एक कथित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील नृत्य प्रस्तुत किए जाने के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है रायपुर संभाग आयुक्त द्वारा डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
संभाग आयुक्त कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम द्वारा पांच जनवरी से दस जनवरी 2026 के बीच ग्राम उसमाल थाना देवभोग तहसील अमलीपदर विकासखंड मैनपुर जिला गरियाबंद में आयोजित नृत्य नाटक संगीत कार्यक्रम को अनुमति दी गई थी इस कार्यक्रम में अश्लील नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें संबंधित अधिकारी स्वयं नौ जनवरी की रात उपस्थित रहे
कार्यक्रम के दौरान अशोभनीय और अमर्यादित गतिविधियों के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए और समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुए मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर गरियाबंद द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया
वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ: छत्तीसगढ़ में 19 से 26 जनवरी तक होंगे विशेष कार्यक्रम
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन से पूर्व अनुमति लेने से संबंधित नियमों और निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया साथ ही कार्यक्रम की अनुमति नियमों के विपरीत जारी की गई और कार्यक्रम के दौरान अश्लील प्रस्तुति को रोकने के लिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई
प्रशासन ने इसे कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का स्पष्ट उल्लंघन माना डिप्टी कलेक्टर को पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसका जवाब असंतोषजनक पाया गया
इन परिस्थितियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के अंतर्गत नियम नौ एक क के तहत डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय बलौदाबाजार भाटापारा निर्धारित किया गया है
अनन्य दिवस पर्व 17 जनवरी 2026को चाड़िया संगम में मनाया जाएगा
निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी आदेश तत्काल प्रभावशील है
यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से सार्वजनिक कार्यक्रमों में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने की सख्त चेतावनी मानी जा रही है

