पानीपत में बच्चों की हत्या से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने 3 दिसंबर को एक महिला को गिरफ्तार किया, जिस पर चार बच्चों की हत्या का आरोप है। इनमें उसका अपना बेटा भी शामिल था। पूछताछ में मिले खुलासों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। आरोपी महिला सुंदर दिखने वाले बच्चों से जलन रखती थी और इसी नफरत में उनकी हत्या कर देती थी।
घटना की शुरुआत 1 दिसंबर को हुई, जब 6 वर्षीय बच्ची विधि का शव घर के कमरे में पानी से भरे एक छोटे टब में मिला। परिवार बच्ची को ढूंढ रहा था, लेकिन जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा गया, तो बच्ची मृत अवस्था में थी। पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि कमरा बाहर से बंद था। यह पहली ही नज़र में हत्या का मामला लगा, और जांच आगे बढ़ाई गई।
पान मसाला के हर पैक पर अब अनिवार्य होगा खुदरा मूल्य; 1 फरवरी 2026 से लागू होगा नया नियम
नौत्था गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस को बच्ची की मौसी पूनम पर शक हुआ। उसे हिरासत में लिया गया, और पूछताछ में उसने सब कुछ कबूल कर लिया। पूनम ने बताया कि उसे खूबसूरत बच्चों से जलन होती थी, और इसी वजह से उसने न सिर्फ अपनी भांजी की, बल्कि तीन और बच्चों की भी हत्या की है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि 2023 में सोनीपत में पूनम ने अपने ससुराल में दो बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया था, लेकिन तब किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। इसी साल अगस्त में सिवाह गांव में उसने एक और बच्ची की जान ले ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूनम की मनोदशा देखकर लगता है कि वह एक साइको किलर है, क्योंकि वह बिना किसी पछतावे के अपनी वारदातें बताती रही।
प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदला: अब ‘सेवा तीर्थ’ के नाम से जाना जाएगा PMO
इस दिल दहला देने वाले मामले ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है। पुलिस अब आरोपी के पुराने मामलों की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि कहीं और भी उसने ऐसी घटनाओं को अंजाम तो नहीं दिया।

